गौरी पूजन (सौ. सोशल मीडिया )
Nashik News In Hindi: गणेशोत्सव के साथ-साथ गौरी पूजा का भी महाराष्ट्र की संस्कृति में विशेष महत्व है। गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर गौरियों का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया गया।
इसी पृष्ठभूमि में,नासिक के बेले घराने में 750 वर्षों से चली आ रही परंपरा इस वर्ष भी सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है। खास बात यह है कि इस वर्ष गौरियों का स्वागत पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया गया।
पता हो कि बेले घराने में गौरी पूजा पर अनोखा समारोह होता है। जहाँ आमतौर पर गौरियों को मूर्तियों के साथ घुमाया जाता है, वहीं इस घराने में गौरियों को दीवारों पर अष्टगंध से चित्रित किया जाता है। सुबह घर की दीवारों को गाय के गोबर से लीपकर उन पर सुगंधित अष्टगंध से सुंदर चित्र बनाए जाते हैं। इसके साथ ही, इस परिवार की एक और खासियत है।
नारियल के मुखौटे से पारंपरिक तरीके से सजाए गए इन मुखौटों को जुलूस में घुमाया जाता है और फिर गौरी के सामने रखा जाता है। इस अनूठी परंपरा के कारण, बेले परिवार की गौरी पूजा का विशेष महत्व है।
प्रेरणा बेले ने बताया कि माहेवांशिनी गौरी, यानी ‘ज्येष्ठ’ और ‘कनिष्ठ’, ढाई दिन के लिए आती हैं।
ये भी पढ़ें :- नासिक में आदिवासी समुदाय ने लिया कड़ा फैसला, बोले- हमारे गांव में नहीं चाहिए ठेका शिक्षक