
जल जीवन मिशन की रुकी योजनाओं पर विधायक का अल्टीमेटम, आंदोलन की चेतावनी
Maharashtra News: इगतपुरी और त्र्यंबकेश्वर तहसीलों में जल जीवन मिशन के तहत शुरू की गई जल आपूर्ति योजनाओं का काम बंद पड़ा है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में बैठक होने के बावजूद भी ये काम शुरू नहीं हुए हैं. विधायक हिरामण खोसकर ने चेतावनी दी है कि यदि योजनाओं के रुके हुए काम शुरू नहीं किए गए, तो वह 5 दिसंबर से नागपुर में शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान विधान भवन के सामने आंदोलन करेंगे.
इस संबंध में, विधायक खोसकर ने हाल ही में मंत्रालय में राज्य के जल आपूर्ति और स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इगतपुरी और त्र्यंबकेश्वर तहसीलों में जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित शिकायतें रखीं. खोसकर ने अपने पत्र में कहा है कि इगतपुरी-त्र्यंबकेश्वर, जो कि सौ प्रतिशत आदिवासी निर्वाचन क्षेत्र है, वहां के तहसीलों में 60 से 65 प्रतिशत काम हो चुके हैं, लेकिन शेष कार्य पूरे नहीं हुए हैं.
यह भी पढ़ें- 26/11 बरसी पर Mumbai On High Alert, ड्रोन से लेकर समुद्री सुरक्षा तक कड़े इंतज़ाम
उन्होंने कहा कि काम 5 दिसंबर तक शुरू किए जाएं, अन्यथा आगामी विधानसभा सत्र में विधान भवन के सामने अनशन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा.






