कोयता गैंग के बाद फिर एक गिरोह ने मचाया आतंक, नासिक पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए निकाला जुलूस
Nashik News: देवलाली कैंप में हाल ही में ‘कोयता गैंग’ के अपराधियों का जुलूस निकालने की घटना के बाद, पुलिस ने एक बार फिर शहर में दहशत फैलाने वाले एक गिरोह का सार्वजनिक जुलूस निकाला है। यह कार्रवाई शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 30 सितंबर को रात करीब साढ़े 10 बजे एक घटना घटी थी। लैमरोड स्थित शनि मंदिर के पास कुछ युवकों ने तेज धार वाले हथियार लहराकर सड़क पर आने-जाने वाले 4 पहिया और 2 पहिया वाहन चालकों तथा नागरिकों को रोका, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
इस मामले में पुलिस ने सनी उर्फ प्रेम कदम, रमीस कुरेशी, सुजल सोनवणे, पवन उमप, फैजान खान, कुणाल यादव, आयुष कालोखे, आदित्य गंबाडे और वसीम शेख के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन सभी पर सार्वजनिक स्थान पर अराजकता और भय फैलाने का आरोप है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार सुबह शहर से उनका जुलूस निकाला।
यह भी पढ़ें- मीरा-भाईंदर में एंटी-नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, 6 गिरफ्तार, 1 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त
इस दौरान, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास देशमुख के साथ पुलिस और होमगार्ड का एक बड़ा दस्ता मौजूद था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। यह कार्रवाई अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों को एक कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से की गई है।