मंत्री गिरीश महाजन
Nasik News: शनिवार पुराने नाशिक के पारंपरिक मार्ग से गणेश विसर्जन का जुलूस निकाला गया। इस दौरान भक्तों ने अपने प्रिय गणराया को विदाई दी। इस मौके पर महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने ढोल बजाकर जुलूस में हिस्सा लिया, जबकि मध्य नाशिक की विधायक देवयानी फरांदे ने ताल बजाकर उनका साथ दिया। बारिश की फुहारों के बीच भी जुलूस पूरे जोश के साथ शुरू हुआ।
पुराने नाशिक में ऐतिहासिक चौक मंडई और वाकड़ी बारव से सुबह करीब 10 बजे, मनपा के पहले गणपति को पुष्पहार अर्पित करने और नारियल फोड़ने के बाद विसर्जन जुलूस का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विधायक सीमा हिरे, भाजपा नेता सुधाकर बडगुजर, गणेशोत्सव महामंडल के अध्यक्ष समीर शेटे, हिंदू एकता आंदोलन पार्टी के अध्यक्ष रामसिंग बावरी, पूर्व महापौर विनायक पांडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के शहराध्यक्ष गजानन शेलार, वरिष्ठ नेता सुनील बागूल और मनपा जनसंपर्क अधिकारी योगेश कमोद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पूर्व महापौर विनायक पांडे के मेन रोड स्थित युवक मित्र मंडल ने इस साल अघोरी की झांकी प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकर्षित किया। हरियाणा से आए कलाकारों ने सड़क पर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए पुरुष और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन का पुणे शहर हमेशा से खास आकर्षण का केंद्र रहता है, लेकिन इस बार जुलूस में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने खुद ढोल उठाकर गणपति की विदाई में शामिल होकर लोगों को चौंका दिया।
इसे भी पढ़ें- अजित पवार की NCP करेगी निकाय चुनावों पर मंथन, नागपुर में 19 को भव्य चिंतन शिवर
पुणे के मुख्य मार्गों पर जब विसर्जन जुलूस निकल रहा था, तभी अजीत पवार गणेश मंडल के बीच पहुंचे और ड्रम थामकर पूरे जोश से बजाने लगे। “जय गणेशा” और “गणपति बप्पा मोरया” के नारों से गूंजते माहौल में उनका यह अंदाज़ देखकर भक्तों में नया उत्साह भर गया। कई लोगों ने इस पल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते यह चर्चा का विषय बन गया।