डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (सौ. सोशल मीडिया)
Maharashtra News: राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधायक सुहास कांदे ने 7 नगरसेवकों को निर्विरोध जिताकर एक इतिहास रचा है, जो पिछले 100 वर्षों में नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि नाशिक निर्वाचन क्षेत्र के बिग बॉस सुहास कांदे हैं. कांदे विरोधियों के वांदे करने वाले हैं. वे विकास कार्यों के माध्यम से विरोधियों को मुश्किल में डालने वाले हैं. उन्होंने एक जनसभा में बोलते हुए आश्वासन दिया कि जिस तरह का विश्वास आपने उन्हें 2 बार विधानसभा चुनावों में दिखाया है, वैसा ही विश्वास नगर परिषद चुनाव में भी दिखाएं. आपके शहर के साथ-साथ पूरे तहसील के विकास के लिए निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी.
उपमुख्यमंत्री शिंदे नगर परिषद चुनाव में खड़े मनमाड और नांदगांव के महायुति उम्मीदवारों के प्रचार के लिए शहर के एकात्मता चौक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मंच पर शिक्षा मंत्री दादा भुसे, विधायक सुहास कांदे, अंजुम कांदे, पूर्व विधायक राजेंद्र देशमुख, संजय पवार, सीधे नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेश पाटील और सागर हिरे सहित महायुति के सभी नगरसेवक पद के उम्मीदवार उपस्थित थे. शिंदे ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था, तब विधायक सुहास कांदे ने मनमाड के लिए डेढ़ हजार करोड़ और पूरे निर्वाचन क्षेत्र के लिए साढ़े 3 हजार करोड़ रुपये की निधि लाकर मनमाड, नांदगांव शहर समेत पूरे निर्वाचन क्षेत्र का विकास किया. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मनमाड शहर की पानी की समस्या स्थायी रूप से हल हो गई है, और अन्य विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर हुए हैं. विकास की यह गंगा आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. इसके लिए उन्होंने अपील की कि आप मनमाड और नांदगांव के सीधे नगर अध्यक्ष के साथ-साथ महायुति के सभी उम्मीदवारों को चुनकर दें. इस अवसर पर विधायक सुहास कांदे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मनमाड शहर में भीम सैनिकों की संख्या अधिक होने के कारण यहां भीमसृष्टि का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक है. हमने वागदरडी बांध के पास जगह निर्धारित करके इसका प्रस्ताव भेजा है. इसके अलावा, यहां मुस्लिम समुदाय के ईदगाह का प्रश्न भी लंबित है, जिसे हल करने की उन्होंने मांग की.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने इन दोनों मांगों सहित अन्य सभी कार्यों को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि “विकास कार्यों के लिए निधि की कमी नहीं होने दी जाएगी, यह मेरा वचन है. मनमाड के लिए सीधे नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार योगेश पाटील ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद वह जनता के लिए ‘नगराध्यक्ष आपके द्वार’ नामक पहल लागू करेंगे और जनता की सेवा करेंगे. वहीं, नांदगांव के लिए सीधे नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सागर हिरे ने विश्वास दिलाया कि विधायक सुहास अण्णा कांदे ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर जो भरोसा जताया है, मैं उनके और जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा.
सभा में पूर्व विधायक राजेंद्र देशमुख, संजय पवार, अंजुम कांदे सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल आहेर के पुत्र और नांदगाँव बाजार समिति के सभापति दर्शन आहेर ने अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में प्रवेश किया. मंच पर युवा सेना के जिलाध्यक्ष फरहान खान, पूर्व नगर अध्यक्ष साईनाथ गिडगे, राजेंद्र अहिरे, राजेंद्र पगारे, सरपंच राजेंद्र पवार, अल्ताफ खान, राजेंद्र भाबड़, योगेश इमले, आसिफ शेख, सुनील हंडागे आदि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभा का आयोजन फरहान खान की टीम के साथ-साथ शिवसेना, भाजपा और आरपीआई के कार्यकर्ताओं ने किया. सभा में भारी भीड़ जुटी थी.