येवला को विकास चाहिए, महायुति उम्मीदवार ही जीतेंगे...पूर्व MP समीर भुजबल ने भरी हुंकार
Maharashtra Political News: पूर्व सांसद समीर भुजबल ने दृढ़ विश्वास व्यक्त किया कि, मंत्री छगन भुजबल साहब के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों से विकास की गंगा येवला में अवतरित हुई है. भविष्य में भी येवला प्रगति के पथ पर रहेगा. येवला शहर के निवासियों को केवल विकास चाहिए, इसलिए जनता महायुति के उम्मीदवारों को ही चुनकर देगी. भुजबल ने मेन रोड स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में नारियल फोड़कर महायुति के प्रचार का आरंभ किया.
येवला नगर पालिका आम चुनाव के लिए आयोजित इस प्रचार आरंभ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भाजपा, आरपीआई और घटक दलों के महायुति नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद येवला शहर में एक भव्य प्रचार फेरी (रोड शो) निकाली गई. इस बीच, 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है और महायुति के उम्मीदवारों को समर्थन दिया है, जिससे महायुति का पलड़ा भारी हो गया है.
गणेश मंदिर में इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अंबादास बनकर, प्रदेश महासचिव दिलीप खैरे, येवला विधानसभा के वसंत पवार, संभाजी पवार, अरुणमामा थोरात, धनंजय कुलकर्णी, पूर्व नगर अध्यक्ष हुसैन शेख, बंडू क्षीरसागर, पप्पू सस्कर, आनंद शिंदे, सुभाष पाटोले, मीनानाथ पवार, शहर अध्यक्ष दीपक लोणारी, उपाध्यक्ष दत्ता निकम, तालुका अध्यक्ष साहेबराव मढवई, मनोज दिवटे, राजेश भांडगे, सनी पटनी, मुश्ताक शेख, संजय बनकर, राजश्री पहिलवान, सुरेखा लोणारी, सागर लोणारी, स्वामी शिंदे, नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेंद्र लोणारी सहित महायुति मित्र दलों के उम्मीदवार उपस्थित थे.
प्रभाग क्रमांक 7 से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेखा पांडुरंग लोणारी ने अपना नाम वापस लेते हुए महायुति की उम्मीदवार नीलांबरी कुलकर्णी को सार्वजनिक रूप से समर्थन दिया. साथ ही प्रभाग क्रमांक 9 से इच्छुक उम्मीदवार स्वामी शिंदे ने भी नाम वापस लेकर महायुति को समर्थन दिया है. इस तरह अब तक कुल 22 इच्छुक उम्मीदवारों ने नाम वापस लेकर समर्थन दिया है, जिससे महायुति का पलड़ा भारी हो गया है.
यह भी पढ़ें- अब तक तय नहीं हुआ धान खरीदी लक्ष्य, सरकार की लेट-लतीफी, पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 तक
शहर के बुरूड गली मार्ग से प्रचार फेरी शुरू हुई. इसके बाद यह डीजी रोड, साईबाबा मंदिर, पंडित पैठणी कॉर्नर, लक्कड़कोट पैठणी, सहस्त्रार्जुन मंदिर, गांधी मैदान, क्षत्रिय हॉस्पिटल, गंगा दरवाजा, पोस्ट ऑफिस, शिंपी गली से होते हुए आगे मेन रोड, सी.डी. पटनी, बालाजी गली, नपा रोड होते हुए आजाद चौक से तिलक मैदान पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, आरपीआई (आठवले गुट) और मित्र पक्ष महायुति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.