सभी मरीज एक ही परिवार के
47 कोरोना मरीज
28 मरीजों कोरोना से जीती जंग
मनमाड. मनमाड शहर में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है. यहां दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. तीन दिन पहले यहां कोरोना के 15 मरीज पाए गए थे. आज फिर 9 नए मरीज पाए जाने के कारण लोगों में डर एवं दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. आज पाए गए मरीज एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं.इस समय शहर में कोरोना वायरस की चपेट में आये मरीजों की संख्या 47 हो गयी है उनमें से 28 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर गए हैं. शेष मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ऐसी जानकारी नपा के मुख्याधिकारी डॉ.दिलीप मेणकर ने दी. भारत में कोरोना का आगमन होने के बाद मनमाड शहर मेंं 2 मई को कोरोना का पहला मरीज पाया गया. उसके बाद समय समय पर कोरोना मरीज की संख्या बढ़ती गयी.
3 दिनों में मिले 26 मरीज
शहर में बुधवार को 15 और आज 9 ऐसे तीन दिनों में कुल 26 नये मरीज पाए गए, जिसके कारण लोगों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस समय शहर में कोरोना वायरस की चपेट में आये हुए मरीजों की संख्या 47 हो गई है. उसमें से 11 मरीजों ने कोरोना को पराजित किया है. अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है. एक ओर शहर में दिन-ब-दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर लाक डाउन शिथिल किये जाने के बाद लोग बड़े पैमाने पर घरों से निकलकर बाजार में भीड़ करने लगे हैं, जिसके कारण संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है.