
रिश्वतखोरी
नासिक: जिले के शिक्षा विभाग (Education Department) और अन्य शासकीय कार्यालयों में घूसखोरी की घटनाएं जहां अभी ताजा हैं, वहीं यहां पंचायत समिति के शिक्षा विभाग में एक भ्रष्ट क्लर्क (Clerk) रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। इस घटना से एक बार फिर जिले के शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ क्लर्क को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त क्लर्क का तबादला कर दिया गया है और वह आवश्यक पत्र देने के लिए पैसे मांग रहा था। बताया जा रहा है कि एलसीबी की टीम रिश्वत लेने वाले क्लर्क को पूछताछ के लिए सरकारी विश्राम गृह ले गई। इस मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
नासिक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की पुलिस अधीक्षक शर्मिष्ठा घार्गे-वालवलकर के पदभार ग्रहण करने के बाद चर्चा है कि इस कार्रवाई ने नासिक जिले में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई का एक शतक पूरा कर लिया है।






