File - Photo
सिडको : आदिवासी महिला (Tribal Women) को उसकी जमीन बिक्री (Land Sale) के मामले में धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में 19 लोगों पर न्यायालय (Court) के आदेश पर अंबड पुलिस स्टेशन (Ambad Police Station) में मामला दर्ज (Case Registered) किया गया है। मंगला बोंबले (65) की ओर से की गई शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जिस महिला की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है, उसे लिखना-पढ़ना नहीं आता है.महिला के पति को साथ कुछ लोगों ने महानगरपालिका की हद में जगह की खरीद का व्यवहार किया गया था। जमीन खरीदी के इस व्यवहार में 85 लाख रुपए का चेक बोंबले को देने की बात कही गई है, लेकिन वास्तव में बोंबले को कोई चेक नहीं दिया गया है।
इस मामले की जांच के बाद न्यायालय के आदेशानुसार आसिया बेगम हिसामुद्दीन कोकणी, हिसामुद्दीन कोंकणी, मेहरुन्निसा फजलुद्दीन कोकणी सहित 19 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अत्याचार अधिनियम के तहत अंबड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
18 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर कराने के बहाने टर्म इन्शुरन्स ओर प्रोसेसिंग के नाम पर 54 लाख रुपयों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता स्वप्नील हेगड़े (44), अश्विन नगर, सिडको निवासी को श्री गजानन इंटरप्राइजेज कंपनी की सीईओ मीनल गोसावी ने 18 करोड़ रुपये का कर्ज दिलाने के बहाने से उनके पास से एक प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस के रूप में 18 लाख रुपये और टर्म इन्शुरन्स 3 लाख रुपये और ब्याज के 35 लाख रुपये और शिकायतकर्ता हेगड़े के पिता से उनके नाम पर 18 लाख रुपये इस प्रकार कुल 75 लाख रुपये की ठगी की गई। जिसमें से 20 लाख रुपए स्वप्निल को लौटा दिए गए। संदिग्ध मीनल गोसावी ने बाकी के 54 लाख रुपये ले लिए और ऋण देने के नाम पर हेगड़े और उसके पिता को धोखा दिया। इस मामले में अंबड पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक किरण शेवाले कर रहे हैं।