नासिक में दर्दनाक हादसा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nashik Accident : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक भीषण दुर्घटना की खबर सामने आई है। नासिक में कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हुई है। पुलिस ने बताया कि इस टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। नासिक के डिंडोरी तालुका में कृषि उपज मंडी समिति के सामने वानी रोड पर यह गंभीर हादसा हुआ है। यह गंभीर हादसा एक मोटरसाइकिल और ऑल्टो कार के बीच हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है।
हादसे में मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक छोटा बच्चा शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक कोशिम्बे देवथान और सारसाले के रहने वाले हैं। फ़िलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी मृतक कोशिम्बे, देवथान और सारसाले के निवासी थे। ऑल्टो कार में सवार गंगुर्दे परिवार अपने रिश्तेदार के बेटे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने नासिक गया था। इसके बाद, डिंडोरी के सारसाले लौटते समय यह हादसा हुआ। इसी दौरान ऑल्टो कार और एक मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का शीशा टूट गया।
हादसे के बाद, ऑल्टो कार सड़क किनारे पानी के नहर में पलट गई। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कार में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। कार में फंसे रहने के कारण नहर का पानी कार में भर गया और सवार लोगों के नाक व मुंह में पानी घुस जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई। डिंडोरी पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व महापौर कैलाश मावल मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी।
यह भी पढ़ें – शिवसेना और भीम सेना हुई एक, शिंदे ने आनंद राज आंबेडकर संग गठबंधन का किया ऐलान
देवीदास पंडित गांगुर्डे (उम्र 28), मनीषा देवीदास गांगुर्डे (उम्र 23), उत्तम एकनाथ जाधव (उम्र 42), अलका उत्तम जाधव (उम्र 38), दत्तात्रेय नामदेव वाघमारे (उम्र 45), अनुसया दत्तात्रेय वाघमारे (उम्र 40), भावेश देवीदास गांगुर्डे (उम्र 2) शामिल है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायल अजय जगन्नाथ गोंड (उम्र 18) और मंगेश यशवंत कुरघड़े (उम्र 25) दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें आगे के इलाज के लिए नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।