शिरसाठ पर हमले के विरोध में अंबड क्षेत्र के नागरिकों की आपात बैठक, जानें पूरा मामला
Nashik News: शिरसाट पर 8 अक्टूबर को हुए हमले की घटना के विरोध में अंबड और आसपास के नागरिकों की एक आपात बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नागरिकों ने एकमत से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए। बैठक का मुख्य उद्देश क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और नागरिकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाना था।
एमआईडीसी क्षेत्र में स्थान उपलब्ध कराकर दो रिटायर्ड आर्मी ऑफिसरों के मार्गदर्शन में हर घर के एक सदस्य को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए अंबड ग्रामवासियों ने पूरी तैयारी दिखाई है। क्षेत्र के शातिर अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव के 50 साहसी युवकों की एक विशेष टीम बनाई जाएगी।
इस टीम का एक व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी घटना स्थल पर तुरंत पहुंचने की व्यवस्था हो सके। अपराध संबंधी मामलों में न्याय पाने के लिए लोकवर्गणी (जनसहयोग) से निधि एकत्र कर पांच पेड वकीलों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। अपराधियों के पक्ष में दबाव डालने वाले राजनीतिक या अन्य प्रभावशाली लोगों के नाम पुलिस अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक किए जाएं, ऐसी मांग नागरिकों ने की। साथ ही, ऐसे लोगों के घरों के सामने आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई। शिरसाट प्रकरण के आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, इसके लिए नागरिकों की ओर से जल्द ही औपचारिक निवेदन दिया जाएगा।
दत्तनगर कारगिल चौक में पुलिस चौकी की स्थापना की मांग को लेकर 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को दोपहर 12 बजे एमआईडीसी पुलिस चौकी तक एक भव्य दिंडी यात्रा निकाली जाएगी। सभी अंबड ग्रामवासियों और नागरिकों से इसमें शामिल होने की अपील की गई है। दत्तनगर क्षेत्र के सभी अवैध धंधों और सड़क पर बने अतिक्रमणों को तुरंत हटाने के लिए नासिक महानगरपालिका और पुलिस आयुक्त कार्यालय को लिखित में मांग भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें- “मानव सेवा में ही सच्चे ईश्वर का दर्शन होता है”, सुधीर गोयल का वंदन सम्मान समारोह में प्रतिपादन
बैठक में नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अंबड क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ग्रामवासी अब स्वयं आगे आने का संकल्प ले चुके हैं।