(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Nashik News: मनमाड के एक मेडिकल व्यवसायी और उनके सहयोगी से कम दरों के नोटों के बदले में अधिक दरों के नोट देने का झांसा देकर, 30 लाख की नकदी जबरन छीनने और उन्हें जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में प्रकाश लोंढे और नाना लोंढे समेत 7 से 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रकाश लोंढे, नाना लोंढे, केतन भुजबल, रूपेश पवार, गौरव देशमुख, प्रशांत धनेघर और अन्य 3 से 4 अज्ञात व्यक्ति मनमाड, तेली गल्ली निवासी फरियादी विनोद सुकलाल मुनोत की मेडिकल दुकान पर आए थे.
उन्होंने मुनोत को झांसा दिया कि प्रकाश लोंढे को चुनाव के लिए पैसे बांटने हैं, जिसके लिए उन्हें कम दरों के नोट चाहिए. इसके बदले में वे ज़्यादा दरों के नोट देंगे और साथ ही मूल राशि पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त रकम भी देंगे. इस तरह मुनोत को ठगा गया. 21 अप्रैल 2019 को रात 8 बजे के आसपास, फरियादी और उनके सहयोगी केतन भुजबल की कार (MH 15 FN 1237) से सातपूर एमआयडीसी से जा रहे थे. तभी आरोपी प्रकाश लोंढे ने केतन भुजबल को कॉल किया.
लोंढे के कहने पर केतन भुजबल ने अपनी कमर से पिस्तौल जैसा देशी कट्टा निकालकर फरियादी मुनोत के कान पर लगा दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही, रूपेश पवार ने अपने पास मौजूद चाकू जैसा हथियार मुनोत के सहयोगी योगेश जाधव को दिखाकर उसे भी धमकी दी. इसके बाद, दहशत फैलाते हुए फरियादी और योगेश जाधव के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. केतन भुजबल ने मुनोत के हाथ से 30 लाख वाली थैली जबरदस्ती छीन ली. साथ ही, आरोपी गौरव देशमुख ने फरियादी और योगेश जाधव के मोबाइल फ़ोन जबरदस्ती छीन लिए और उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और धक्का-मुक्की भी की.
यह भी पढ़ें- Nashik News: अल्पसंख्यकों की बढ़ी सक्रियता, BJP में इच्छुक उम्मीदवारों की भीड़
इसके बाद, आरोपी केतन भुजबल और रूपेश पवार ने कार के दोनों तरफ़ के दरवाज़े खोलकर धक्का दिया और फरियादी मुनोत और योगेश जाधव को चलती गाड़ी से लात मारकर बाहर धकेल दिया, जिससे उनकी जान लेने की कोशिश की गई. प्रकाश लोंढे और नाना लोंढे ने भी फरियादी मुनोत को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में सातपूर पुलिस स्टेशन में प्रकाश लोंढे और नाना लोंढे नामक पिता-पुत्र सहित 8 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस उपनिरीक्षक बटुले आगे की जांच कर रहे हैं.