पुणे नासिक महामार्ग फ्लाईओवर (pic credit; social media)
Maharashtra News: पुणे-नाशिक महामार्ग पर जल्द ही 30 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनने जा रहा है। नाशिक फाटा से राजगुरुनगर (खेड़) तक प्रस्तावित इस परियोजना से डेढ़ से दो घंटे का सफर घटकर केवल 30 मिनट में तय किया जा सकेगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है। निविदाएं 25 सितंबर को खोली जाएंगी।
इस परियोजना की अनुमानित लागत 7827 करोड़ रुपये है। केंद्र सरकार ने पिछले साल इस राशि को मंजूरी दी थी। मुख्य उद्देश्य पुणे-नाशिक राजमार्ग पर बढ़ते यातायात के दबाव को कम करना और औद्योगिक क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देना है।
परियोजना के लिए करीब 14 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें से 9.74 हेक्टेयर जमीन पीएमआरडीए क्षेत्र के सात गांवों – नानेकरवाडी, वाकी खुर्द, वाकी बुद्रुक, चिंबळी, कुरुळी, मेदनकरवाडी और चाकण – से ली जानी है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जमीन मालिकों को टीडीआर (ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स) और एफएसआई (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) का लाभ दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- पुणे-नासिक,मुंबई नेशनल हाईवे की मरम्मत जरूरी, DCM अजित ने गडकरी को लिखा पत्र
एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि 80 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण पूरा होने के बाद ही वास्तविक निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। फिलहाल अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री स्तर की बैठक में अक्टूबर तक अधिग्रहण पूरा करने का आश्वासन दिया गया था।
पिंपरी-चिंचवड नगर निगम क्षेत्र के भोसरी और मोशी इलाकों में भी भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता है। नगर निगम ने पहले ही अधिकांश जमीन टीडीआर और एफएसआई के बदले में अधिग्रहित कर ली है, जबकि शेष भूमि के लिए राज्य सरकार से फंड की मांग की गई है।
परियोजना के पूरा होने पर चाकण एमआईडीसी सहित औद्योगिक क्षेत्रों से पुणे और नाशिक के बीच यातायात सुगम होगा। शहर के भीतर का दबाव कम होगा और मालवाहक वाहनों को तेज व सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा।
परियोजना की मुख्य बातें