बंजारा समाज (सौ. सोशल मीडिया )
Nanded News In Hindi: मराठा समाज को हैदराबाद गैजेट के अनुसार आरक्षण देने का निर्णय शासन ने लिया है। इसके बाद राज्य के बंजारा समाज में भी आक्रामकता देखी जा रही है और एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर बंजारा समाज का आंदोलन जारी है।
इसी कड़ी में सोमवार को नांदेड़ और वाशिम में बंजारा समाज ने महाएल्गार मोर्चा निकाला, जिसमें लाखों बंजारा साथी शामिल हुए। एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर बंजारा समाज सड़कों पर उतर आया है। इस मांग के लिए नांदेड़ में विशाल मोर्चा निकाला गया। मराठा समाज को हैदराबाद गैजेट के अनुसार आरक्षण दिया जा रहा है, उसी तर्ज पर बंजारा समाज भी एसटी वर्ग में शामिल किए जाने की मांग कर रहा है।
नांदेड शहर के नवीन मोंढा मैदान से मोर्चा शुरू हुआ जिसमें लाखों बंजारा समाज के लोग शामिल हुए। नांदेड़ जिले के तहसील स्तर के मोर्चों के बाद अब यह मोर्चा नांदेड जिला प्रशासन कार्यालय पहुंचा। इस दौरान समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
ये भी पढ़ें :- निकाय चुनाव से पहले महायुति में घमासान, अजित पवार गुट बोला- जहां दम है, वहां अकेले लड़ेंगे चुनाव
वाशिम में भी बंजारा समाज को एसटी वर्ग में आरक्षण देने की मांग को लेकर सोमवार को विशाल मोर्चा निकाला गया। इस दौरान बंजारा समाज ने हैदराबाद गैजेट लागू किए जाने की मांग उठाई। वाशिम के कृषि उत्पादन बाजार समिति से शुरू हुए रा इस मोर्चा में हजारों की संख्या में बंजारा समाज के पुरुष और महिलाएं शामिल हुए।