शीतसत्र: डॉक्टर, नर्सों के साथ डिस्पेंसरी भी तैयार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: नागपुर विधान मंडल के शीतसत्र को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी के मद्देनज़र सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी व्यवस्थाएँ दुरुस्त कर ली हैं। डॉक्टरों से लेकर नर्सों तक की तैनाती की जाएगी, वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर डिस्पेंसरी भी संचालित रहेंगी, जहाँ चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। मंत्रियों और विधायकों के स्वास्थ्य देखभाल हेतु मेडिकल और मेयो अस्पताल में बेड आरक्षित किए जा रहे हैं।
अगले माह शुरू होने वाले शीतसत्र के लिए स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय ने तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। इस बार कुल 150 स्वास्थ्यकर्मियों की टीम तैनात की जाएगी। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ पैरामेडिकल स्टाफ और इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम भी शामिल होगी।
मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम, शुगर और बीपी जैसी समस्याएँ बढ़ने की आशंका के चलते जनरल मेडिसिन विशेषज्ञों को विशेष रूप से तैनात किया जाएगा। डॉक्टरों की टीम में कार्डियोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सर्जन, ईएनटी विशेषज्ञ, डर्मेटोलॉजिस्ट, गायनाकोलॉजिस्ट, फिज़िशियन, जनरल प्रैक्टिशनर्स, पल्मोनोलॉजिस्ट और इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ शामिल होंगे। जरूरत पड़ने पर अन्य विशेषज्ञों की सेवाएँ भी ली जाएँगी। इसके अतिरिक्त स्टाफ नर्सें, फार्मासिस्ट, ड्रेसर्स, इमरजेंसी टेक्नीशियन, एंबुलेंस ड्राइवर, सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर और समन्वयक स्टाफ भी ड्यूटी पर तैनात रहेगा।
अधिवेशन के दौरान वीआईपी और वीवीआईपी की सुविधा के लिए मेडिकल और मेयो अस्पताल मेंकुछ बेड पहले से आरक्षित किए जाते हैं। इस बार मेडिकल के पेइंग वार्ड में विशेष रूप से बेड आरक्षित रहेंगे। कैजुअल्टी विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सत्र के दौरान विविध संगठनों द्वारा निकाले जाने वाले मोर्चों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हर तरह की आपात स्थिति के लिए तैयारियां की हैं। वैद्यकीय शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की टीम में मेडिकल और मेयो अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अन्य मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर भी शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़े: कांग्रेस के पास सिर्फ भ्रम फैलाने की राजनीति ही बची, राजस्व मंत्री बावनकुले ने लिया आड़ेहाथ
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा विधान भवन परिसर, विधायक निवास और रविभवन में डिस्पेंसरी कार्यरत रहेगी, जहाँ 24×7 स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा नाग भवन, हैदराबाद हाउस सहित अन्य स्थानों पर भी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच भी की जाएगी।