विनय पुणेकर और आरोपी हेमंत शुक्ला
नागपुर. पुलिस ने फोटोग्राफर विनय पुणेकर के हत्यारे हेमंत शुक्ला की वो रिवॉल्वर बरामद कर ली जिससे वारदात को अंजाम दिया गया। कुछ दिन पहले सदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुक्ला के 3 मददगार साथियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने हरियाणा में खेत में बने एक कमरे से यह उक्त रिवॉल्वर बरामद की। वहीं, सोमवार को सभी आरोपियों को जेल रवाना कर दिया गया। ज्ञात हो कि करीब 4 दिन पहले शहर पुलिस ने वारदात के बाद मुख्य आरोपी शुक्ला की मदद करने वाले टाटीबंध रायपुर निवासी धर्मेंद्र राधेश्याम शर्मा, अभिषेक विनोदकुमार शर्मा (22) और देवसर, हरियाणा निवासी हंसराज संजय चव्हाण (21) को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने उपरोक्त तीनों आरोपियों अलग-अलग पूछताछ की। इससे पुलिस को काफी जानकारी मिली। तीनों के बयानों में विरोधाभास होने से पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी तो हंसराज ने सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि विनय को शूट करने के लिए उपयोग की गई रिवॉल्वर उसने अपने खेत में बने कमरे के दरवाजे के पास जमीन में गाड़ दिया है। यह पता चलते ही पुलिस की टीम दोबारा हरियाणा गई और मौके से उक्त रिवॉल्वर बरामद कर ली। ज्ञात हो कि आरोपियों की तलाश से लेकर हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर ढूंढने तक नागपुर पुलिस टीम ने 12 बार हरियाणा का दौरा किया।
ज्ञात हो कि 23 फरवरी को विनय की हत्या के बाद से पुलिस सरगर्मी से शुक्ला की तलाश कर रही थी। हालांकि, उसकी गर्लफ्रेंड साक्षी मोहित ग्रोवर को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका था। करीब 4 महीनों की आंख-मिचौली के बाद शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में शुक्ला ने हत्या के बाद भागने और रिवॉल्वर छुपाने के लिए उसके मददगार साथियों के नाम बता दिये और फिर बाकी धर्मेन्द्र, अभिषेक और हंसराज की भी गिरफ्तारी हो गई। डीसीपी राहुल मदने के मार्गदर्शन में सदर के थानेदार मनीष ठाकरे और उनकी टीम ने शुक्रवार को सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया। कोर्ट को बताया गया कि हत्या में उपयोग किया गया हथियार बरामद किया जा चुका है। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस हिरासत को अनिवार्य न मानते हुए सभी आरोपियों को जेल रवाना कर दिया।