नागपुर में अजित पवार (सौजन्य-नवभारत)
Ajit Pawar’s Vidarbha tour: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि वे जनता के कार्य पूरी जिम्मेदारी से करें। वे संबंधित अधिकारियों के पास व्यक्तिगत कार्यों की बजाय सार्वजनिक हित के कार्यों को लेकर जाएं और अगर अधिकारी उसमें भी टालमटोल करते हैं तो मुझे बताएं, उन्हें किस शैली में जवाब देना है वे देखेंगे।
उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं और अधिकारी भी सरकार के नौकर हैं, उन्हें भी जनता के हित के लिए ही कार्य करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दी कि किसी भी तरह के गलत कार्य बर्दाश्त नहीं करेंगे। वे नागपुर में पूर्व विदर्भ के जिलों की समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे।
दरअसल नागपुर शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार ने यह शिकायत की कि पार्टी के मंत्री नागपुर व विदर्भ के पदाधिकारियों को महत्व नहीं देते जिसके चलते पुलिस विभाग आंदोलन की अनुमति नहीं देता और मनपा आयुक्त तक समय नहीं देते। उन्होंने अजित पवार से इस संदर्भ में संज्ञान लेने की अपील की थी। उसके बाद पवार ने आश्वस्त किया कि उचित मांगों को लेकर किये जाने वाले आंदोलनों या जनहित के कार्यों को करने में टालमटोल करने वाले अधिकारियों की सूचना उन्हें दें।
इस दौरान नागपुर निरीक्षक राजेन्द्र जैन, शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार, जिलाध्यक्ष शिवराज बाबा गूजर, श्रीकांत शिवणकर, सुनीता येरणे, विशाल खांडेकर, राजू कारेमोरे, राजकुमार बडोले, नानाभाऊ पंचभुते, सुरेन्द्र पटेल, अनिल अहिरकर, आभा पांडे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पवार ने कहा कि कोई भी गरीब, महिला, बहनें कार्यकर्ताओं के पास आएं तो वे खाली हाथ नहीं जाना चाहिए। उनकी हरसंभव मदद करें। उन्हें यह महसूस हो कि वे अपने ‘भाऊ’ के पास आए हैं। उन्होंने कहा कि आप सत्ता में रहें या न रहें लेकिन काम करवाने की एक पद्धति होती है। अधिकारी नियम से बाहर जाकर कार्य नहीं कर सकते। ऐसे कार्य जो उचित हों, नियम में बैठते हों यदि वे भी नहीं करें तो उसकी जानकारी अपने वरिष्ठों को दें। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने तक वे विदर्भभर के जिलों को समय देंगे।
डीसीएम ने कहा कि आगे मनपा, जिला परिषद, नगर परिषद के चुनाव हैं। उसके लिए योग्य उम्मीदवार को अवसर देना है। कौन जनता से जुड़ा हुआ है यह देखना जरूरी है। कुछ ऐसे भी होते हैं जो चुनाव के समय सामने आते हैं और 50 वोट भी नहीं ले पाते। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्तओं की मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे। अपने मंत्रियों को भी इस संदर्भ में निर्देश देंगे।
शहर अध्यक्ष प्रशांत पवार ने प्रास्ताविक में नागपुर सहित विदर्भ के कार्यकर्ताओं का दर्द अजित दादा के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी के ही मंत्री नागपुर आते हैं लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों को सूचना तक नहीं होती। वे बिना हमें समय दिए ही निकल जाते हैं। हम किसके पास जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवारों के लिए हमने पूरी ताकत से कार्य किया जिसके चलते विजय मिली।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र का पहला रोबोटिक पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू, नागपुर के इस इलाके में वाहनधारकों को मिली राहत
आज स्थानीय निकाय चुनाव में सीटों के बंटवारे पर वे ही कहते हैं कि जितनी बड़ी चादर है उतने ही पैर फैलाओ। उन्होंने कहा कि चादर कितनी भी बड़ी हो लेकिन मतदान जनता करती है। उन्होंने अजित पवार से अपील की कि आप आए हैं तो कुछ देकर ही जाएं। एनसीपी कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में पार्टी सदस्य बनाए हैं और यहां पार्टी व संगठन को और मजबूत कर दिखाएंगे।