
‘वंदे मातरम्’ उद्यान का लोकार्पण (सौजन्य-नवभारत)
Param Vir Chakra Garden: देश की रक्षा के लिए शौर्य दिखाने वाले परमवीर चक्र विजेताओं को समर्पित, बजरिया क्षेत्र में एम्प्रेस मॉल के सामने मनपा द्वारा निर्मित ‘वंदे मातरम्’ उद्यान का लोकार्पण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों किया गया। साथ ही भांडेवाड़ी में बनने वाले मछली बाजार का ई-भूमिपूजन भी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मत्स्य व्यवसाय एवं बंदरगाह मंत्री नीतेश राणे, विधायक कृष्णा खोपड़े, प्रवीण दटके, राज्य के पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय विकास एवं मत्स्य व्यवसाय विभाग के सचिव डॉ. रामस्वामी एन., मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, भाजपा अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फडणवीस ने कहा कि इस कार्यक्रम में ‘विकास और विरासत’ दोनों का संगम देखने को मिल रहा है। ‘वंदे मातरम्’ उद्यान हमारी विरासत है, जबकि जल्द ही बनने वाला मछली बाजार हमारे विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ उद्यान नागपुर शहर के लिए एक सुंदर भेंट है। जब बंकिम चंद्र चटर्जी ने ‘वंदे मातरम्’ गीत लिखा, तो यह स्वतंत्रता संग्राम में उतरने वाले सभी के लिए महामंत्र बन गया।
फांसी पर जाते समय भी क्रांतिकारी अपनी मातृभूमि को नमन करते हुए ‘वंदे मातरम्’ कहते थे। आज ‘वंदे मातरम्’ को 150 वर्ष पूरे होने पर नागपुर शहर में एक सुंदर ‘वंदे मातरम्’ उद्यान का लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह उद्यान कई लोगों के लिए प्रेरणा उद्यान बनेगा और घोषणा की कि राज्य सरकार इस उद्यान में प्रोजेक्शन मैपिंग के लिए सहायता करेगी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भांडेवाड़ी में बनने वाले अत्याधुनिक मछली बाजार से विक्रेताओं और खरीदारों, दोनों को लाभ होगा।
मंत्री नीतेश राणे ने मुख्यमंत्री फडणवीस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नागपुर में 18 प्रकार की नागरिक सुविधाओं के साथ एक गुणवत्तापूर्ण मछली बाजार भी बनना चाहिए, इसी दृष्टि से हमने कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना केंद्र सरकार, राज्य सरकार और महानगर पालिका द्वारा मिलकर पूरी की जाएगी और यह ऐसा बाजार बनेगा जिस पर मुख्यमंत्री को निश्चित रूप से गर्व होगा।
यह भी पढ़ें – नागपुर में RSS बौद्धिक कार्यक्रम, CM फडणवीस और शिंदे समेत NDA विधायक शामिल; NCP को नहीं मिला न्योता
कार्यक्रम के समापन पर जब सभी गणमान्य व्यक्ति प्रस्थान करने वाले थे कि तभी ‘वंदे मातरम्’ गीत शुरू हुआ। गीत सुनते ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सम्मान में खड़े हो गए और मनपा स्कूल के शिक्षकों के दल के साथ बड़े उत्साह के साथ ‘वंदे मातरम्’ गाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री को पूरा गीत याद था, जिससे पूरे परिसर में देशभक्ति का वातावरण बन गया।






