वंदे भारत (फाइल फोटो)
Vande Bharat Route: बीमार होने पर नीम हकीम के पास इलाज के लिए जाने पर खासे नजारे देखने को मिलते हैं। मरीज का सिर दर्द हो रहा होता है और हकीम इलाज पैर का करता है। कुछ ऐसा ही नजारा रेलवे में भी देखने को मिला जब देश में 7 वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच की संख्या में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया।
खास बात है कि इसमें ट्रेन 20911/12 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है, जबकि वर्तमान में कोच बढ़ोतरी की सबसे अधिक जरूरत ट्रेन 26101/02 नागपुर (अजनी)-पुणे-नागपुर (अजनी) वंदे भारत एक्सप्रेस को है।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन 20911/12 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच संख्या 8 से बढ़ाकर 16 की जाएगी। इसके अलावा ट्रेन 20871/72 हावड़ा-राउलकेला-हावड़ा, 22499/00 देवघर-वाराणसी और 20671/72 मदुरै-बेंगलुरु-मदुरै वंदे भारत में भी 8 के बजाय 16 कोच होंगे। वहीं ट्रेन 20631/32 मंगलुरु सेंट्रल-तिरुवनंतपुरम-मंगलुरु सेंट्रल, 20701/02 सिकंदराबाद-तिरुपति-सिकंदराबाद और 20665/66 चेन्नई एग्मोर-तिरुनवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत में 16 से 20 कोच होंगे। रेलवे ने यह निर्णय इन वंदे भारत में बढ़ते यात्रियों की संख्या के आधार पर लिया है।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 10 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटित की गई इस वंदे भारत के नियमित होते ही वेटिंग लिस्ट की स्थिति हो चुकी है। ट्रेन 26101/02 नागपुर (अजनी)-पुणे-नागपुर (अजनी) वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होते ही सुपरहिट हो चुकी है। हाल ये है कि 21 अक्टूबर को मनाये जाने वाली दिवाली से 3 दिन पहले और बाद में वीकेंड पर इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन में रिग्रेट लग चुका है।
यानी कन्फर्म सीटें समाप्त होने के बाद वेटिंग लिस्ट की नियत संख्या भी समाप्त हो चुकी है, इसलिए अब इस ट्रेन के लिए टिकट बिक्री बंद कर दी गई है। वहीं ट्रेन 20911/12 इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत में ऐन दिवाली के तारीखों पर आज भी 300 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि इंदौर वंदे भारत त्योहारी सीजन में भी आम दिनों के समान ही ऑक्यूपेंसी हासिल करती है।
वहीं पुणे रूट पर आम दिनों में टिकट मिलना मुश्किल रहता है तो त्योहारी सीजन में ये नामुमकिन है। एक ओर जहां नागपुर (अजनी)-पुणे-नागपुर (अजनी) वंदे भारत में फ्लाइट की दर वाले एग्जीक्यूटिव क्लास में भी सीटें नहीं बचीं, वहां कोच नहीं बढ़ाये गये। दूसरी ओर इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत में सीसी क्लास में 300 से ज्यादा सीटें खाली होने पर भी कोच दोगुने करने का निर्णय लिया गया है।
दिवाली से 2 महीने पहले ही ट्रेनों की टिकटों पर डाले डाके के बाद मध्य रेल जोन द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी सार्वजनिक की गई। बताया गया कि त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के 2,024 अतिरिक्त फेरों की तैयारी की। इन ट्रेनों में दक्षिण-मध्य, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और पूर्व-मध्य रेलवे सहित कई जोनों से स्पेशल सेवाएं दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें- मौका मिलते ही दहाड़े विदर्भ के शेर, दलीप ट्रॉफी में दिखी विदर्भ की धमक, बैकफुट पर उत्तर-पूर्वी टीम
पटना, हावड़ा, मुंबई, चेन्नइ, सूरत, हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली ट्रेनों की अधिसूचना जारी हो चुकी है, मगर आश्चर्यजनक रूप से नागपुर का नाम सूची से नदारद है। भले ही हावडा, बिलासपुर और रायपुर जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें नागपुर में स्टॉपेज लेंगी लेकिन नागपुर के हजारों यात्रियों को इनमें सीटें मिलना टेढ़ी खीर साबित होना तय है।