प्रकाश आंबेडकर (फाइल फोटो)
नागपुर. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर अपना हक बताने वाली वंचित बहुजन आघाड़ी ने अब पूर्व विदर्भ की सभी 6 सीटों में अपना स्वतंत्र उम्मीदवार उतारने की तैयारी दर्शायी है.
प्रेस परिषद में नागपुर जिला प्रभारी कुशल मेश्राम ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के पास प्रस्थापितों के अलावा कोई दूसरा चेहरा ही नहीं है. मविआ घरानेशाही को प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने मविआ के सामने 4 प्रस्ताव रखे हैं. जिसमें ओबीसी नेता मनोज जरांगे को लोस की उम्मीदवारी, 15 सीट ओबीसी और 3 अल्पसंख्यकों को उम्मीदवारी दी जाए.
उम्मीदवारों से पहले ही यह लिखित लिया जाए कि वह बाद में भाजपा में नहीं जाएगा लेकिन चारों ही प्रस्तावों का मविआ की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. हम अंत तक प्रतीक्षा करेंगे और जवाब नहीं मिला तो अपना स्वतंत्र उम्मीदवार घोषित करेंगे. इस दौरान शहराध्यक्ष रवि शेंडे उपस्थित थे.