वडंबा दुर्घटना में जबलपुर के 3 मृत (सौजन्य-नवभारत)
Vadamba Road Accident: नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर बुधवार दोपहर लगभग 2 बजे वडंबा परिसर में कार और ट्रैवल्स बस में हुई भीषण टक्कर में कार में सवार जबलपुर निवासी 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और कई बस यात्री भी घायल हुए है।
मृतकों में हाउस नं. 28, काटा शोरूम के पीछे, गोरखपुर रोड, जबलपुर निवासी कपिल मोहनलाल साहनी (50); तिलहेरी, जबलपुर निवासी अमित अनिल अग्रवाल (51) और भेड़ाघाट रोड, ग्रापं कुगबा, जबलपुर निवासी संदीप केदारनाथ सोनी (51) का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को जबलपुर से नागपुर की ओर जा रही सत्यम ट्रैवल्स की बस क्र. एमपी 22/ जीजी 5822 और नागपुर से जबलपुर की ओर जा रही कार क्र. एमपी20/ जीए 0014 के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि कार चालक सामने से आ रहे एक दोपहिया वाहन को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा जिससे कार विपरीत लेन में चली गई और बस से सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक ने वाहन को बाजू में लेने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़े ट्रक क्र. आरजे 11/ जीसी 6663 से टकरा गई।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही देवलापार पुलिस और ओरिएंटल टोल प्लाजा खुमारी के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को देवलापार के ग्रामीण अस्पताल में भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात पुनः सुचारु किया। इस हादसे में बाइक सवार रूपचंद मारुति दीवटे (62) और शकुंतला रूपचंद दीवटे (54) दोनों काला फाटा, तह। पारशिवनी निवासी भी जख्मी हो गये।
यह भी पढ़ें – जेल जाएंगे, लाठी-गोली खाएंगे, 36 घंटे से सड़कों पर डटे किसान, जरांगे के आने से नागपुर में बढ़ा तनाव
इस हादसे में घायल होने वालों में बस चालक केवलारी, जिला सिवनी निवासी राजू कंचनलाल चौरसिया (35); घोघरी, जिला सिवनी निवासी संजय जुमनलाल मरसकोल्हे (21); दुर्गा चौक, लखनादौन निवासी बस कंडक्टर संजय रवि यादव (32); छपरा, जिला सिवनी निवासी संदीप टीकाराम करंगे (32); बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा निवासी तलन सुजान सिंह (74); खुर्चीपार, तहसील केवलारी, जिला सिवनी निवासी सुनील अकालचंद कवरे (32); नागपुर निवासी शिवानी सोनू पंचेश्वर (24); झारखंड निवासी अब्दुल रफीक अब्दुल लतीफ (45); कटंगी, जिला बालाघाट निवासी धनंजय हीरामन चंदनबाटवे (45) और सुंदरगढ़, ओडिशा निवासी सितारा परवीन अजीम मंसूरी (55) का समावेश है।
घटना में घायल सभी लोगों को देवलापार ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगे के इलाज हेतु नागपुर रेफर किया गया है। देवलापार पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।