पीली और काली मारबत (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur News: काली-पीली मारबत और बड़ग्या जुलूस के दौरान 23 अगस्त को सुबह 6 बजे से विसर्जन तक संबधित इलाकों के रोड अलग-अलग समय पर बंद रहेंगे। इसके अलावा अनेक सड़कों से ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक लोहित मतानी ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
पीली मारबत जागनाथ बुधवारी से निकलकर गोलीबार चौक होकर मस्कासाथ चौक से नेहरू पुतला चौक आती है। काली मारबत और छोटी पीली मारबत भी नेहरू चौक में एकत्र होती है और यहां मिलन के बाद तीनों शहीद चौक आते हैं। पीली मारबत यहां से टांगा स्टैंड चौक, गांधी पुतला, बड़कस चौक, महाल, गांधी गेट, चिटणीस पार्क, अग्रसेन चौक, गांजाखेत होते हुए नाईक तालाब में विसर्जन के लिए जाती है।
काली मारबत गांजाखेत चौक से पुराना भंडारा रोड से शहीद चौक होते हुए जाती है और हरिहर मंदिर में विसर्जन होता है। इस दौरान भारी भीड़ होती है। इसके चलते उपरोक्त परिसरों के ट्रैफिक अन्य सड़कों पर डायवर्ट किये गए हैं। जिस समय मारबत व बड़ग्या जिस सड़क से गुजरेंगे उस रोड को उतने समय वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा।
पीली मारबत के गोलीबार चौक आने के पूर्व गांजाखेत से आने वाले वाहन तीन नल चौक, नालसाहब चौक की ओर, गार्ड लाइन से मोमिनपुरा चौक की दिशा से आने वाले वाहन भगवाघर चौक से दोसर भवन चौक की ओर, कमाल चौक से आने वाले वाहन बालाभाऊ पेठ, वैशाली नगर चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह परिसर के अन्य रास्ते भी डायवर्ट किये जाएंगे।
यह भी पढ़ें – ‘फडणवीस को दिल्ली भेजने की तैयारी’, EC अधिकारियों पर होगा केस! कांग्रेस के आरोपों ने पकड़ी आग
गांधीपुतला में जुलूस आने के बाद संतरा मार्केट ओवरब्रिज से वाहन अग्रसेन चौक से गोलीबार चौक की ओर व चिटणीस पार्क चौक से टेलीफोन एक्सचेंज चौक से संतरा मार्केट ओवर ब्रिज की ओर आने वाले वाहन चंद्रशेखर आजाद चौक से जूना मोटर स्टैंड चौक व लाकडीपुल चौक की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
नागपुर में जुलूस के गांधी गेट पहुंचने के पूर्व राम कूलर चौक की ओर से आने वाले ट्रैफिक को मॉडल मिल चौक व सीपी एंड बेरार कॉलेज की ओर डायवर्ट किया जाएगा। तिलक पुतला से गांधी गेट जाने वालों को नातिक चौक व गणेश मंदिर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह चिटणीस चौक पहुंचने के पूर्व बडकस चौक से आने वाले वाहन महल चौक व गांधी पुतला की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। जुलूस वाले रास्ते उस समय के लिए बंद रखे जाएंगे।