स्मार्ट मीटर (सौजन्य-IANS)
Smart Prepaid Meter: स्मार्ट प्रीपेड मीटर के भारी विरोध को देखते हुए महावितरण द्वारा टीओडी (टाइम ऑफ डे) का नया कांसेप्ट लाया था। इसमें टीओडी मीटर लगाने वाले ग्राहकों को दिन में उपयोग की गई बिजली पर प्रति यूनिट 80 पैसे की छूट दी जा रही है। शुरुआत में इसका भी विरोध हुआ लेकिन अब ग्राहकों को इसका प्रतिसाद मिलने लगा है। नागपुर परिमंडल में आने वाले नागपुर व वर्धा जिले में लगभग कुल 18 लाख ग्राहक हैं जिनमें से अब तक 3,54,429 ग्राहकों ने इसक उपयोग शुरू कर दिया है।
महावितरण से मिली जानकारी के अनुसार, टीओडी मीटर लगाने वाले ग्राहकों ने जुलाई, अगस्त व सितंबर इन 3 महीनों में 73,12,186 रुपयों की छूट प्राप्त कर ली है। दावा किया गया है कि इस छूट के लाभ को देखते हुए अब अनेक ग्राहक खुद होकर मीटर लगाने को उत्सुक नजर आ रहे हैं। नागपुर जिले के ग्राहकों ने 3 महीनों में 65,82,711 रुपये और वर्धा जिले के ग्राहकों ने 7।29 लाख रुपयों की छूट पायी है।
बताते चलें कि परिमंडल में नये मीटर लगाने का ठेका मोंटेकार्लो को दिया गया है। कंपनी की टीमें ग्रामीण सहित शहर की बस्तियों में टीओडी मीटर लगाने का काम कर रही हैं। अभी भी अधिकतर ग्राहक इसका विरोध कर रहे हैं। शिकायत यह भी मिल रही है कि अचानक टीम पहुंचती है और लोगों के घरों में मीटर बदलने का काम करती है। जो विरोध करता है उसके घर पर फिलहाल मीटर नहीं लगाया जा रहा है।
महावितरण का कहना है कि सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली उपयोग पर 80 पैसे प्रति यूनिट की छूट दी जा रही जो बाद में बढ़कर 1 रुपये प्रति यूनिट होगी। इससे ग्राहकों की बड़ी बचत होगी। यह मीटर मुफ्त लगाया जा रहा है। हालांकि अनेक संगठन दावा कर रहे हैं कि जैसे ही सारे मीटर लग जाएंगे तब इसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कनवर्ट कर दिया जाएगा और तब ग्राहकों की दिक्कत शुरू होगी। वहीं महावितरण का दावा है कि यह ग्राहकों के लिए लाभदायक होगा।
महावितरण का कहना है कि टीओडी मीटर के उपयोग के लाभ को देखते हुए परिमंडल में 654 ग्राहकों ने खुद इस मीटर की मांग की है जिसमें नागपुर जिले के 463 और वर्धा जिले के 91 का समावेश है। कंपनी को ओर से ग्राहकों के यहां बड़ी संख्या में मीटर लगाने का कार्य शुरू है। इस मीटर के संदर्भ में अगर कोई शंका हो तो ग्राहक महावितरण के कार्यालय या संबंधित वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबरों से संपर्क कर समाधान कर सकते हैं।
महीना | ग्राहक संख्या | मिला लाभ (रुपये) |
---|---|---|
जुलाई | 88,737 | 7,13,825.6 |
अगस्त | 1,21,745 | 22,77,070.4 |
सिंतबर | 2,18,211 | 35,91,815.2 |
यह भी पढ़ें – TET में इस बार रिकॉर्ड पंजीयन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बढ़ी संख्या, नवंबर में होगी टीईटी परीक्षा
महीना | ग्राहक संख्या | मिला लाभ (रुपये) |
---|---|---|
जुलाई | 11,176 | 69,740 |
अगस्त | 9,153 | 1,07,872.8 |
सितंबर | 35,844 | 5,51,862.4 |
टीओडी मीटर के कारण ग्राहकों को उनके उपयोग के अनुसार सटीक बिजली बिल मिल रहा है। इससे औसत बिजली बिल और दोषपूर्ण मीटर के कारण आने वाली शिकायतों में बड़ी कमी आई है। सटीक रीडिंग वाले इन मीटरों की मांग अब बढ़ रही है। महावितरण टीओडी मीटर पूरी तरह से मुफ़्त में लगा रहा है। बिजली बिल की बचत व त्रुटिमुक्त बिल के लिए इस महत्वाकांक्षी उपक्रम में नागरिक महावितरण का सहयोग करें।
– दिलीप दोडके, मुख्य अभियंता, महावितरण नागपुर परिमंमडल