Disaster Management Training (सोर्सः सोशल मीडिया)
MIHAN Nagpur Project: बहुप्रतीक्षित राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान (एसआईडीएम) परियोजना अब धरातल पर उतरने के लिए तैयार है। महा मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार इस संस्थान का निर्माण कार्य इस वर्ष अप्रैल से शुरू होने की पूरी संभावना है। मनपा चुनावों के चलते लागू आदर्श आचार संहिता के कारण अन्य परियोजनाओं की तरह एसआईडीएम का कार्य भी अस्थायी रूप से रुका हुआ था।
आचार संहिता हटते ही महा मेट्रो ने निर्माण कार्य के लिए निविदाएं जारी कर दी हैं। अधिकारियों के मुताबिक अगले दो से तीन महीनों में वैधानिक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी, बोलियों का मूल्यांकन होगा और ठेकेदार को कार्यादेश जारी किया जाएगा। सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद अप्रैल के आसपास निर्माण कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: भाजपा से निकाली जाएगी नवनीत राणा? 22 उम्मीदवारों ने सीएम फडणवीस से की शिकायत, जानें पूरा मामला