शरद पवार (सौजन्य-IANS)
Sharad Pawar in Nagpur: महायुति के घटक दलों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है। यही कारण है कि डीसीएम एकनाथ शिंदे बार-बार दिल्ली दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। क्या शिंदे फिर वापस आने का कोई संकेत दे रहे हैं? क्या अजित पवार की ओर से भी ऐसे कोई संकेत हैं? इन सवालों पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि इसमें किसी तरह के संकेत वगैरह की बात नहीं है। हमारे बीच ऐसी कोई चर्चा भी नहीं है।
शरद पवार ने नागपुर में कहा कि मैं एकनाथ शिंदे को अनेक वर्षों से जानता हूं। उनका स्वभाव ऐसा है कि वे कभी भी अधिक नहीं बोलते। आगे उनका रास्ता कैसा होगा इसका अंदाज जल्द ही सामने आएगा। वे नागपुर में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
भाजपा में 75 वर्ष की आयु पर रिटायर्ड होने का मुद्दा गरमाया हुआ है। क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत के मामले में यह फॉलो किया जाएगा? इस सवाल पर पवार ने कहा कि संघ बहुत ही अनुशासनशील है। शुरुआत से ही संघ ने अपनी पहचान बनाये रखी है। नियमों का कड़ाई से पालन करने की परंपरा है। 75 वर्ष की राजनीतिक सेवानिवृत्ति की सीमा संघ ने बनाई है। उन्होंने कहा कि लेकिन उसका पालन होगा, यह मुझे लगता नहीं।
स्थानीय निकाय चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस बारे में अब तक चर्चा नहीं हुई है। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उपराष्ट्रपति चुनाव पर उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है जिसमें रणनीति निश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें – रक्षाबंधन पर लाड़की बहनों ने खून से लिखा CM फडणवीस को खत, की ये मांग, कहा- नहीं चाहिए 1500 रुपये
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नागपुर दौरे पर उनके कार्यक्रम में आए एक चोर को धर दबोचा गया। वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने चोर की जमकर धुनाई कर दी। बताया गया कि चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर एनसीपी नेता दुनेश्वर पेठे की जेब पर हाथ साफ कर 20,000 रुपये उड़ा लिये लेकिन इससे पहले कि वह किसी और को शिकार बना पाता, पार्टी कार्यकर्ताओं को उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। पूछताछ करने पर उसकी पोल खुल गई। इससे पहले कि चोर भाग पाता, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। जैसे-तैसे उसे बचाकर वहां से भगा दिया गया।