400 मीटर दौड़ में जीता कांस्य पदक।
नागपुर: उपराजधानी नागपुर की धावक नेहा डबाले ने उत्तराखंड में शुरू 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कमाल कर दिया। डबाले ने 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक पर कब्जा किया। वहीं तमिलनाडु की खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर पर कब्जा किया।
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसकी शुरुआत 26 जनवरी से हुई है। जहां 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के एथलीट 32 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
बुधवार के लिए नागपुर शहर के लिए दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। देहरादून के गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड पर 400 मीटर हर्डल्स दौड़ का फाइनल हुआ, जिसमें शहर की खिलाड़ी नेहा डबाले शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।
नेहा ने फाइनल में 1:00.55 मिनट पर अपनी रेस पूरी की और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। वहीं तमिलनाडु की विथ्या रामराज और श्रीवर्थानी एस ने क्रमशः 58.11 और 59.86 में रेस पूरी करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में 8 जिलों के 12 शहरों में 35 खेलों का आयोजन किया गया है। 14 फरवरी तक होने वाले इस समारोह में देश के सभी राज्यों के करीब 10 हजार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय खेलों में 35 खेलों से जुड़ी 47 स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है।
खास बात यह है कि ग्रीन गेम्स की थीम पर हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में रीसाइकिल ई-वेस्ट से बनी सामग्री का प्रयोग किया गया है। खिलाड़ियों को दिए जाने वाले मेडल, ट्रॉफी, मोमेंटो, शाल, टोपी या फिर खेलों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कप, प्लेट, बर्तन, थर्मस आदि सभी सामग्री ई-वेस्ट से तैयार की गई हैं। राष्ट्रीय खेलों के निमंत्रण पत्र भी ई-वेस्ट से ही बनाए गए हैं।