RTO फ्लाईओवर (सौजन्य-नवभारत)
RTO Flyover: नागपुर के सबसे व्यस्तम मार्ग अमरावती रोड के ट्रैफिक को जाम से मुक्ति दिलाने वाला आरटीओ फ्लाईओवर शुक्रवार को अंतत: जनता की सेवा में शुरू हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हाथों शाम 5.30 बजे इसका लोकार्पण बोले पेट्रोल पंप चौराहे पर होने जा रहा है। अपने तय समय से 18 महीने की लेटलतीफी और 191 करोड़ की लागत से बन रहे इस फ्लाईओवर को शुरू करने के लिए जनता को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सिटी के कई फ्लाईओवर की तरह अफसर इसे भी गंभीरता से नहीं ले रहे थे। सीएम की सिटी और गडकरी का गढ़ होने के बाद भी कुंभकर्णी नींद में सोये अफसरों को जगाने के लिए बीजेपी-कांग्रेस सहित सर्वदलीय कार्यकर्ताओं ने ‘वादाखिलाफी’ के खिलाफ अध्याय चलाया और उसका प्रतिफल है कि अब जनता को कुछ राहत मिलने जा रही है।
आरटीओ फ्लाईओवर शुरू होने से जनता को 2.85 किमी का जो सफर तय करने में कम से कम 25 मिनट का समय लगता था वह फासला अब सिर्फ 7 मिनट में पूरा हो जाएगा। जनता को बेवजह लॉ कॉलेज चौक, रविनगर चौक, तिलकनगर चौक पर न सिग्नल पर रुकने की झंझट होगी और न ही वहां अंगद की तरह खड़ी रहने वाली ट्रैवल्स और एसटी की बसों के ड्राइवरों से झगड़ा करना होगा।
आरटीओ फ्लाईओवर को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने वही पुराने ढर्रे वाला काम किया। मार्च 2024 में ही इसे पूरा हो जाना था लेकिन रोज कोई नया बहाना बनाकर अधिकारी कछुआ चाल चलते रहे, तारीख पर तारीख देते रहे और नेताओं को गुमराह करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। 2-3 विभाग से जुड़ा फ्लाईओवर होने के कारण एक दूसरे की ओर अंगुली दिखाने का काम भी बदस्तूर जारी रहा।
पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे द्वारा फॉलोअप किये जाने के कारण कभी काम गंभीरता से करते लेकिन बाद में फिर वही ढाक के तीन पात हो जाता। हाल ही में जब 15 अगस्त को इसके शुरू करने की घोषणा की गई थी तब से ही जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया था।
धरमपेठ के पूर्व पार्षद सुनील हिरणवार और कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद ठाकुर जैसे कार्यकर्ता लगातार दबाव बढ़ा रहे थे। जनाक्रोश को देखते हुए और ‘वादाखिलाफी’ की आग जब ज्वालामुखी में परिवर्तित हो रही थी तब जाकर नेताओं ने भी अफसरों को हड़काया। तब कहीं यह कार्य पूरा हो सका।
नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस के कारण यह प्रोजेक्ट पूरा हुआ है। अफसर यदि थोड़ा और गंभीरता से काम करते तो समय पर पूरा हो जाता।
– सुनील हिरणवार, पूर्व पार्षद, धरमपेठ
यह भी पढ़ें – SC: गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड को बड़ा झटका, 12% ब्याज के साथ चुकाना होगा 244 करोड़ का हर्जाना
बीजेपी की सरकार होने के बाद भी अफसर इसे समय पर पूरा नहीं कर रहे थे। कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे द्वारा आंदोलन की धमकी के कारण अफसरों को नींद से जागना पड़ा। कांग्रेस अब बाकी प्रोजेक्ट्स के लिए भी इसी तरह का ऑपरेशन चलाएगी।
– प्रमोद ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष, कांग्रेस
उद्घाटन करने के बाद फ्लाईओवर को तुरंत जनता के लिए शुरू कर दिया जाए। बीजेपी के नेताओं को गुमराह करके अफसर जनता को तकलीफ देने का कोई न कोई नया बहाना खोज लेंगे। ऐसा हुआ तो जनता खुद ही इसे शुरू कर देगी।
– लोकेश सुनील फुलझेले, प्रदेश सचिव, यूथ कांग्रेस