बारिश में गरबे का मजा किरकिरा (सौजन्य-IANS, नवभारत)
Nagpur News: बारिश के कारण मैदानी स्थलों पर कीचड़ जमा होने से गरबा प्रेमियों में मायूसी है। वहीं सुव्यवस्थित स्थानों पर गरबा आयोजन में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हर वर्ष सिटी में नवरात्रि धूमधाम के साथ मनाई जाती है। विविध इलाकों में माता रानी की प्रतिमा की स्थापना के साथ गरबा का आयोजन किया जाता है।
गरबा को लेकर युवकों और युवतियों समेत बुजुर्गों और नागरिकों में उत्साह का माहौल रहता है। बड़े मैदानों समेत सभागृह में भी गरबा खेलने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत से ही सिटी में बारिश हो रही है। बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव भी देखा जा सकता है।
बारिश के कारण मैदानों में आयोजित गरबा का मजा बुरी तरह से किरकिरा हो गया है। कीचड़ और जलभराव के चलते गरबा प्रेमियों के मन में उदासी छाई हुई है। हालांकि कुछ स्थानों पर व्यवस्थित रूप से गरबा का आयोजन किया गया है। इन स्थानों पर गरबा का मजा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं।
नवरात्रि के अंतिम चार दिन में गरबा की धूम चरम पर होती है। सिटी के क्वेटा कॉलोनी, धरमपेठ, रामदासपेठ, सदर, सिविल लाइन्स समेत कई इलाकों में छोटे-बड़े गरबा का आयोजन किया जाता है। दूर-दूर से लोग गरबा देखने और खेलने के लिए नागपुर आते हैं। सैकड़ों लोग गरबा के लिए करीब 1 माह पहले से ही प्रैक्टिस शुरू कर देते हैं। चनिया-चोली पहनकर गरबा खेलने के लिए हजारों लोग उत्साहित रहते हैं। इस वर्ष नवरात्रि के दौरान बारिश होने के कारण लोगों के मन खट्टे हो गए हैं।
यह भी पढ़ें – मूसलाधार बारिश से नागपुर तरबतर, सुबह से शाम जमकर बरसे बादल, 1 अक्टूबर तक जारी अलर्ट
नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में लोग गरबा देखने के लिए आते हैं। माता रानी के दर्शन और गरबा के लिए बड़ी संख्या में लोगों के सड़कों पर निकलने से जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सड़कों पर बढ़ी हुई वाहनों की संख्या के चलते कई इलाकों में वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। यातायात समस्याएं उजागर होने के बावजूद इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों पर ट्रैफिक कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं।
शनिवार को सिटी में आरएसएस की पदयात्रा निकाली गई थी। ऐसे में बारिश, नवरात्रि उत्सव और पदयात्रा के कारण ट्रैफिक जाम अधिक बढ़ गया। सीताबर्डी, केपी ग्राउंड और यशवंत स्टेडियम रोड पर सैकड़ों वाहन घंटों तक रेंगते रहे। रेलवे स्टेशन के पास भी यही स्थिति रही। राहगीरों ने बताया कि लिबर्टी टॉकीज से मानस चौक, रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में लगभग 1 घंटे का समय लग गया।