नागपुर. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को सुबह मिहान में बनी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की नई इमारत का उद्घाटन करने नागपुर आयेंगे. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए शहर पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किये. मिहान में आईआईएम की इमारत उद्घाटन के बाद से राजभवन आयेंगे और शाम को वापस दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इस प्रकार राष्ट्रपति करीब 7 घंटे शहर में रहेंगे. इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए 1,000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी. शनिवार को शहर पुलिस द्वारा उनके कॉन्वॉय की तैयारी जांची.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा में 2 पुलिस उपायुक्त, 4 सहायक उपायुक्त, कुल 32 पुलिस निरीक्षक, 30 से अधिक एपीआई और एएसआई और कुल 941 पुलिसकर्मियों जुटे रहेंगे. साथ ही जितनी देर राष्ट्रपति शहर में रहेंगे, उतनी देर के लिए वर्धा रोड पर शहरी सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर बंदी रहेगी.