नागपुर. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने आ रहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. मैदान के चारों ओर टिन के पत्रे से घेराबंदी का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है. वहीं विशाल डोम तैयार किया जा रहा है. समारोह में 3,000 लोगों के बैठक की व्यवस्था की जा रही है लेकिन अब तक मंच पर बैठने वालों की संख्या पर मुहर नहीं लग सकी है.
मेडिकल में 1 दिसंबर को शाम 5 बजे समारोह का आयोजन होना है. आयोजन के लिए खेल मैदान को चारों ओर टिन के पत्रों से घेरा जा रहा है. वहीं डोम बनाने का काम भी जोरों पर चल रहा है. मेडिकल प्रशासन द्वारा करीब 3,000 लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें मेडिकल के पूर्व छात्र, अधिकारी सहित सिटी के गणमान्य व्यक्तियों का समावेश है.
मंच पर राष्ट्रपति, राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार, वैद्यकीय सचिव और अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये बैठेगे लेकिन अब तक राष्ट्रपति कार्यालय ने मुहर नहीं लगाई है. निमंत्रण के साथ ही अतिथियों को दोपहर 2 बजे तक अपना आसन ग्रहण करने के लिए कहा गया है. राष्ट्रपति मैदान के पास बने सीमेंट रोड से ही भीतर प्रवेश करेंगी. नई सड़क भी पूरी तरह तैयार हो गई है.
मेडिकल की तरह ही नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. एक दिन पहले दीक्षांत की रिहर्सल की जाएगी. रेशमबाग स्थित भट सभागृह में 2 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से समारोह आरंभ होगा. राष्ट्रपति एक घंटा ही रुकने वाली हैं. आमंत्रितों को सुबह 9 बजे से पहले सभागृह में दाखिल होने को कहा गया है.