File Pic
नागपुर. कलमना थानांतर्गत स्थित एक लॉन में आयोजित सटोरिये की बर्थडे पार्टी में शनिवार रात पुलिस ने छापा मार दिया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां जुआ चल रहा है. जांच के दौरान कोई जुआ खेलते तो नहीं मिला लेकिन बिना अनुमति लिए शराब परोसी जा रही थी. हुक्के के दम लगाए जा रहे थे.
पुलिस ने 28 लोगों को हिरासत में लिया. पकड़े लोगों में विजेंद्र चुग, आशीष कुबड़े, संजय आमेसर, अभिषेक पाध्दे, गिरीश सुगंध, विशाल ठुठेजा, दीपेश सचदेव, आशीष राऊत, योगेश गेही, हिमांशु चेलानी, आकाश नागपाल, नवीन मुनियार, हेमंत पाहूजा, सुशांत परमार, दीपेश आमेसर, जय चावला, विक्रम चुग, अरशद खान, तहसीम अली, अमित गुप्ता, रवि चुग, शुभम कलसक, लंकेश चौधरी, अमित चौधरी, नरेंद्र गेही, भावेश मोतियानी और विक्की मोतियानी का समावेश हैं. पकड़े गए लोगों में कुछ व्यापारी है और अधिकांश क्रिकेट सट्टे के कारोबार से जुड़े हैं. उनपर पहले भी सट्टेबाजी के मामले दर्ज हो चुके हैं. शनिवार रात आशीष कुबड़े के जन्मदिन पर कलमना के रिवाज लॉन में पार्टी आयोजित की गई.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि पार्टी में कई सटोरिये और जुआरी हिस्सा लेने आए हैं और बड़ा जुआ खेला जा रहा है. खबर के आधार पर डीसीपी श्रवण दत्त, एसीपी संतोष खांडेकर, क्राइम यूनिट 5 के इंस्पेक्टर सारीन दुर्गे, कलमना के थानेदार मनोहर कोटनाके और विश्वास पुल्लरवार ने अपनी टीम के साथ लॉन में छापा मारा. यहां जुआ तो नहीं मिला लेकिन पकड़े गए लोग अलग-अलग टेबल पर बैठकर हुक्के और शराब का सेवन कर रहे थे. पुलिस ने 1 लाख रुपये की शराब, हुक्का फ्लवेर और पॉट जब्त किए.
आरोपियों से 36 मोबाइल फोन और 22 चौपहिया वाहन सहित 1.59 करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया. उनके खिलाफ शराब बंदी कानून और कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.