प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Generated)
Tiger Death In Pench Tiger Reserve: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित पेंच बाघ अभयारण्य (PTR) की सालेघाट रेंज में मंगलवार को एक बाघ का शव मिला। पीटीआर के उप निदेशक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में पुष्टि की गई कि मृत बाघ की पहचान T103 शावक (K1) के रूप में हुई, जिसकी उम्र दो से ढाई वर्ष थी।
यह घटना महाराष्ट्र के नागपुर जिले में स्थित पेंच बाघ अभयारण्य की है। पीटीआर के उप निदेशक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बाघ का शव सालेघाट रेंज की सालेघाट दक्षिण बीट के कंपार्टमेंट संख्या 630 में मिला। यह स्थान नागलवाड़ी-सालेघाट पर्वतमाला के सीमावर्ती नाले पर स्थित रंगवा जलकुंड के पास है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, अधिकारियों ने मृत बाघ की पहचान उसके क्षेत्र के आधार पर और हाल ही में प्राप्त हुए कैमरा ट्रैप रिकॉर्ड के आधार पर की। मृत बाघ को टी103 शावक (के1) के रूप में पहचाना गया। अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की कि मृत बाघ की अनुमानित उम्र दो से ढाई वर्ष थी।
यह भी पढ़ें:- Air India Express ने शुरू की पुणे से अबू धाबी सीधी उड़ान, जानें क्या है टाइमिंग
बाघ के शव की प्रारंभिक जांच पूरी कर ली गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान, टीम को शव पर कोई बाहरी चोट या कोई भी संदिग्ध निशान नहीं दिखा। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। फिलहाल, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच और आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)