File Photo
नागपुर. कपिलनगर थाना क्षेत्र में लॉटरी सेंटर की आड़ में चल रहे ऑनलाइन जुआ अड्डे पर डीसीपी जोन 5 निकेतन कदम के विशेष दस्ते ने छापा मारा. 9 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा गया और उनसे 1.45 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है. जुआ चलाने वाले मानेवाड़ा निवासी राजेश नंदनवार फरार बताया जा रहा है.
पकड़े गए आरोपियों में अग्रसेननगर, भिलगांव निवासी राकेश रामवृक्ष रावत (47), यशोधरनगर निवासी आकाश प्रकाश नारनवरे (37), भीमवाड़ा झोपड़पट्टी निवासी राकेश देवानंद डोंगरे (28), मनीनगर झोपड़पट्टी, कामठी रोड निवासी सुरेश धोरणलाल नेवारे (38), माजरी निवासी अनिल रमेश शिरसीकर (32), रमानगर, कामठी निवासी राजेश एकनाथ पखिड्डे (51), गोविंदगड़, उप्पलवाड़ी निवासी गोमलाल परसराम यादव (57), विश्व भारतीनगर निवासी आवेश जलधर लोखंडे (43) और वसंत दादा देवगिरीकर (60) का समावेश हैं.
विशेष दस्ते को जानकारी मिली थी कि कामठी रोड के भिलगांव परिसर में स्थित राज लॉटरी सेंटर में ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा है. मानेवाड़ा निवासी राजेश नंदनवार यह जुआ चलाता है. खबर के आधार पर शनिवार रात पुलिस ने लॉटरी सेंटर में छापा मारा. उपरोक्त आरोपी कंप्यूटर मॉनिटर पर लकी 7 और डबल चान्स नामक जुआ खेलते मिले.
पुलिस ने आरोपियों से 18,500 रुपये नकद, 3 एलसीडी मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर और 7 मोबाइल फोन सहित 1.45 लाख रुपये का माल जब्त किया. सूत्रों का दावा है कि कपिलनगर पुलिस को इसकी जानकारी थी. कुछ कर्मचारियों की छत्रछाया में जुआ का धंधा किया जा रहा था. इसीलिए विशेष दस्ते ने खुद कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों के खिलाफ कपिलनगर पुलिस थाने में जुगार बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया.