प्रतिकारात्मक तस्वीर
नागपुर. उमरेड तहसील के ब्राम्हणी गांव में सांस्कृति कार्यक्रम के नाम पर बंद शामियानों में युवक-युवतियों के नग्न नृत्य (न्यूड डांस) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को न्यूड डांस का एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. इसमें आयोजन समिति के 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार उमरेड तहसील के ब्राम्हणी गांव में 17 जनवरी की रात शंकरपट के नाम पर सांस्कृतिक कार्याक्रम का आयोजन किया गया था. इसके लिए आयोजकों ने नागपुर के एलेक्स डांस शो के कलाकारों को आमंत्रित किया था. बंद शामियाने में उक्त कार्यक्रम की आड़ में नग्न नृत्य कराए जाने की घटना सामने आई. कुछ लोग इन कलाकारों पर पैसे भी उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.
कार्यक्रम में मौजूद किसी युवक ने इसका वीडियो बनाया और शनिवार को सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुप में डाल दिया. 6 दिनों बाद कार्यक्रम की वीडियो क्लीप पुलिस प्रशासन के पास पहुंचते ही, विभाग हरकत में आया. और उमरेड पुलिस की सहायता से ब्राम्हणी गांव पहुंचा. यहां पर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वीडियो इसी गांव का था और आयोजकों ने कार्यक्रम की न तो उमरेड पुलिस से और न ही ग्राम पंचायत ब्राम्हणी से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति ली थी. यदि यह वीडियो वायरल नहीं होता तो पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती. इस प्रकार के आयोजन पर पाबंदी होने के बावजूद आयोजकों ने इस प्रकार का आयोजन करना समझ से परे है. इतना ही नहीं तो कार्यक्रम के दौरान कोरोना नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई.
मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, एसडीपीओ पूजा गायकवाड़ ने एसआईटी टीम का गठन कर जांच के आदेश दिये. जानकारी के मुताबिक टीम शनिवार की शाम को ही ब्राम्हणी गांव में दाखिल हो गई थी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया. इस आयोजन के बारे में उमरेड पुलिस को जानकारी क्यों नहीं मिली?. इस बात को लेकर उमरेड के थानेदार को भी फटकार लगाई गई. आयोजन में किसकी गलती है इसकी जांच जारी है.
वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर,उपविभागीय पुलिस अधिकारी भीमराव टेडे के मार्गदर्शन में शनिवार की सुबह ही उमरेड के पुलिस निरीक्षक यशवंत सोलसे ने टीम के साथ ब्राम्हणी पहुंचकर मामले की छानबीन की. और आयोजक व संयोजक चंद्रशेखर उर्फ लाला प्रभु मांढरे, सूरज नीलकंठ नागपुरे और अनिल शालिकराम दमके सभी ब्राम्हणी निवासी तथा एलेक्स डांस शो के कलाकारों के खिलाफ उमरेड पुलिस थाना में धारा 294,114,188, 34 भदांवि की सह धारा 131 (अ), 110, 112, 117 के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. मामले जांच की जा रही है.