File Photo
नागपुर. सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन हॉलमार्किंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है. जरूरी कागजात देकर लाइसेंस आसानी से हासिल किया जा सकता है. इसमें देश में अब तक कई लोग फंस भी चुके हैं. हालांकि नागपुर में अभी तक ठगे जाने की कोई जानकारी नहीं है. बीआईएस ने ऐेसे मैसेज से सावधान रहने की अपील की है.
वायरल हो रहे संदेश में दावा किया जा रहा है कि 24 घंटे में लाइसेंस बनाकर दिया जाएगा. इसके लिए गुमास्ता, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ कुछ और कागजात की मांग की जा रही है.
उपरोक्त मैसेज को भारतीय मानक ब्यूरो नागपुर शाखा के प्रमुख और निदेशक विजय नितनवरे ने बोगस करार दिया है. उनका कहना है कि यह सरासर गलत मैसेज है. जानबूझकर लोग इस प्रकार का मैसेज वायरल कर रहे हैं. बीआईएस इस प्रकार से कभी कार्य नहीं करता है. यह केवल पैसा वसूल करने का धंधा है.
उन्होंने कहा कि हॉलमार्किंग लाइसेंस प्राप्त करना काफी आसान है. ज्वेलर्स स्वयं एप डाउनलोड कर लाइसेंस का आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कार्यालय में आकर भी लाइसेंस के लिए आवेदन किया जा सकता है.