कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
Navbharat Digital Property Expo 2025: दिवाली के खास मौके पर शुरू हुआ ‘नवभारत डिजिटल प्रॉपर्टी एक्सपो 2025’ नागपुर और देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। इस बार ‘नवभारत’ ने एक अनोखा और आधुनिक कदम उठाते हुए प्रॉपर्टी एक्सपो को डिजिटल रूप में पेश किया है, जिससे लोग देश-विदेश में कहीं से भी नागपुर की लग्जरी और बजट प्रॉपर्टीज को ऑनलाइन देख और बुक कर पा रहे हैं।
वर्चुअली उद्घाटित इस एक्सपो को पहले ही दिन से ही शानदार प्रतिसाद मिल रहा है। मुंबई, पुणे, दिल्ली, दुबई, अमेरिका, कनाडा और यूके जैसे शहरों से लोग एक्सपो वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने बजट और पसंद के अनुसार प्रॉपर्टी देख रहे हैं।
3 महीने तक चलने वाले इस वर्चुअल एक्सपो में एसडीपीएल, ओआसिस, निर्मल ट्रिनिटी टॉवर, माय एसेट्स इंफ्रा, महालक्ष्मी ग्रुप, महर्षि बिल्डर्स और डीआरएस डेवलपर्स जैसे नामी बिल्डर्स अपनी प्रॉपर्टीज प्रदर्शित कर रहे हैं।
आज नागपुर मिहान, बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स, फ्लाईओवर, मेट्रो, समृद्धि हाईवे, तीसरे आउटर रिंग रोड, न्यू नागपुर के साथ कई तरह के डेवलपमेंट के कार्य शुरू हैं। ऐसे में आज हर कोई यहां प्रॉपर्टी में निवेश करना पसंद कर रहा है।
आने वाले समय में विकास के मामले में नागपुर कई बड़े शहरों को पीछे छोड़ देगा। ऐसे में प्रॉपर्टी एक्सपो लोगों के कई मायनों में खास बन रहा है। इसमें शहर के प्रमुख रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की झलक देखने मिल रही है।
खास बात यह है कि इसमें सिटी के साथ ही आसपास के इलाकों के प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी तो मिल रही, साथ ही शहर के अन्य विकसित और उभरते लोकेशंस की प्रॉपर्टी का भी अवलोकन किया जा सकता है। सभी प्रॉपर्टी रेरा स्वीकृत है। प्रॉपर्टी में फ्लैट, बंग्लो, प्लॉट और कमर्शियल स्पेस के एक से बढ़कर एक बेहतरीन विकल्प पेश किये गये हैं।
लोग डिजिटली प्रॉपर्टी चुनकर सिटी के नामी बिल्डर्स और डेवलपर्स से सीधी बातचीत कर प्रॉपर्टी के बारे में हर एक जानकारी ले सकते हैं। साथ ही वे त्योहार पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में भी पता कर सकते हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी की खरीदी को आसान बनाने के लिए लोन और ऑन-द-स्पॉट अप्रूवल की सुविधाएं भी ली जा सकती हैं।
एक्सपो न केवल उन लोगों के लिए है जो अपना पहला घर खरीदना चाहते हैं बल्कि निवेश की सोच रखने वालों के लिए भी यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित होगा। प्रॉपर्टी से जुड़ी हर जानकारी एक ही क्लिक पर मिलने से निर्णय लेना आसान होगा।
एसडीपीएल के संचालक गौरव अग्रवाला ने कहा कि आज के युवा फिजिकली प्रॉपर्टी एक्सपो में जाने की तुलना में डिजिटली चाहते हैं। आज के समय में यह काफी यूनिक कांसेप्ट है जिसका फायदा बिल्डर्स को होगा। फिजिकली प्रॉपर्टी एक्सपो में कोई समय व्यस्तता के कारण जा नहीं पाता लेकिन इसमें लोग घर बैठे प्रॉपर्टी देख सकते हैं।
भूमेश रियेल्टर्स के संचालक भूमेश पेशने ने बताया कि नागपुर में रियल एस्टेट में अच्छी ग्रोथ है। आज यहां तेजी से होते डेवलपमेंट का देखते हुए बाहर के लोग भी यहां पर प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं। आज सभी के हाथ में मोबाइल होने से डिजिटली प्रॉपर्टी एक्सपो बिल्डर्स व डेवलपर्स के लिए एक अच्छा मंच है। लोग ऑनलाइन के माध्यम से प्रॉपर्टी के तलाश में रहते हैं जिनकी इच्छा इस एक्सपो के माध्यम से पूरी होगी।
यह भी पढ़ें:- भारत की महिला योद्धाओं की ऐतिहासिक जीत! CM फडणवीस, शरद पवार समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को दी बधाई
डीआरएस बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के संचालक प्रवीण शिंदे ने कि आज के समय जहां सभी डिजिटल होते जा रहा है तो वहां प्रॉपर्टी एक्सपो को डिजिटली कर ‘नवभारत’ ने एक अनोखा कदम उठाया है। फिजिकल प्रॉपर्टी एक्सपो में कई लोग आते हैं लेकिन उनका वास्तविक डेटा बेस नहीं मिल पाता जो कि अब ऑनलाइन एक्सपो के माध्यम से मिल पायेगा। लोगों की बजट के अनुसार प्रॉपर्टी की हर डिमांड यहां पूरी होगी।
जैन रियलिटीज के संचालक पवन भलोटिया ने बताया कि नागपुर तेजी से डेवलप होता जा रहा है। इसके चलते यहां पर जमीन की कीमत भी बढ़ती जा रही है। 5 से 6 माह में कीमतों में काफी परिवर्तन देखा गया। 2025 में रियल एस्टेट सेक्टर में बूम आया है।
वहीं हम प्रीमियम प्रोजेक्ट पर ध्यान देते हैं। सभी प्रोजेक्ट्स पर वाटर प्रूफिंग के साथ अच्छी क्वालिटी की इलेक्ट्रिसिटी फिटिंग पर ध्यान दिया गया। डिजिटल प्रॉपर्टी एक्सपो एक अच्छा माध्यम है।
माई एसेट्स इंफ्रा, माई ग्रुप संचालक के डी मोतीलाल चौधरी ने नागपुर तेजी से सड़क, रेल के साथ एयर कनेक्टिविटी में बढ़ता जा रहा है। हुड़केश्वर से हिंगना के बीच काफी अधिक विकास हो रहा है। यहां के विकास को देखते हुए मुंबई, पूना सहित अन्य स्थानों के बड़े बिल्डर भी यहां पर अपने प्रोजेक्ट ला रहे हैं। इसे देखते हुए अभी प्रॉपर्टी खरीदने का सही समय है।
महालक्ष्मी ग्रुप लकित कुमार लोनारकर के कहा कि नागपुर को बढ़ाने के लिए सरकार तेजी से विकास कार्य कर रही है। इसके चलते आज प्रॉपर्टी मार्केट में बूम आया है। यहां पर अभी बड़े लेवल के प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। कई लोग सपनों का घर बनाने के साथ ही निवेश पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हमारे 60 से ज्यादा प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।
निर्मल ट्रिनिटी टॉवर के सीईओ नंदा बांते ‘नवभारत’ ने डिजिटली प्रॉपर्टी एक्सपो लाकर एक अच्छा मंच प्रदान किया है। इससे कोई भी कहीं भी बैठे-बैठे यहां की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी ले सकता है।
निर्मल उज्ज्वल क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव का निर्मल नगरी के पास, उमरेड रोड पर बनने वाला निर्मल ट्रिनिटी टॉवर प्रोजेक्ट सर्वसुविधायुक्त रहेगा। 11 टॉवरों वाला यह प्रोजेक्ट करीब 8.33 एकड़ में बन रहा है। अभी 4 टॉवर का काम शुरू है। बुकिंग शुरू हो चुकी है।
महर्षि बिल्डर्स के संचालक अविनाश टारपे ने कहा कि सिटी में इंडस्ट्रीज की ग्रोथ होना जरूरी है। जब इंडस्ट्रीज की ग्रोथ बढ़ेगी तो रियल एस्टेट सेक्टर में और अधिक तेजी आयेगी। यहां पर बिजली दरों को फ्रेंडली किया जाना चाहिए। तब ही यहां की इंडस्ट्रीज ग्रो कर पायेंगी और हमारे सेक्टर को फायदा होगा। डिजिटली प्रॉपर्टी एक्सपो एक अच्छा जरिया है जिससे हम बाहर के लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। इसका फायदा जरूर होगा।