गैस एजेंसी में लगा NO STOCK का बोर्ड (फोटो नवभारत)
Nagpur HP Gas Crisis: नागपुर शहर के वाड़ी इलाके में HP गैस सिलेंडरों की भारी कमी से नागरिकों को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से स्थानीय अग्रवाल गैस एजेंसी में लगातार ‘NO STOCK’ का बोर्ड लगा है, जिसके चलते सैकड़ों उपभोक्ता खाली हाथ लौट रहे हैं। रोजमर्रा के भोजन से लेकर घरेलू जरूरतों तक गैस पर निर्भर उपभोक्ताओं का धैर्य अब जवाब देने लगा है।
वाड़ी स्थित डिफेंस परिसर सहित आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोग गैस सिलेंडरों की किल्लत से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि सिलेंडर समय पर न मिलने से उनके घरों में रसोई का काम ठप हो जाता है। कई लोगों को एजेंसी के बाहर घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है, फिर भी उन्हें सिलेंडर नहीं मिल रहा।
सब्सिडी वाले सिलेंडरों के अनियमित वितरण को लेकर भी उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है। कई लोगों का आरोप है कि गैस की उपलब्धता को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ रहा है।
नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन से गैस आपूर्ति जल्द बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गैस संकट पिछले कई दिनों से जारी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
यह भी पढ़ें:- नागपुर मनपा का महासंग्राम: कौन जीतेगा प्रभाग 3 की जंग? निधि की कमी से विकास का कबाड़ा
नागरिकों ने यह भी मांग की है कि HP गैस की कमी का वास्तविक कारण सार्वजनिक किया जाए। उनका कहना है कि अगर आपूर्ति में परेशानी है, तो इसकी जानकारी पारदर्शी तरीके से दी जाए, ताकि उपभोक्ताओं को अनिश्चितता का सामना न करना पड़े।
अग्रवाल गैस एजेंसी ने सफाई देते हुए कहा कि सिलेंडरों की कमी खापरी डिपो से कम आपूर्ति के कारण हो रही है। एजेंसी का दावा है कि पिछले एक महीने से मांग के मुकाबले बहुत कम सिलेंडर मिल रहे हैं।
हालांकि, नागरिकों का आरोप है कि एजेंसी और प्रशासन की चुप्पी ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में संकट और बढ़ सकता है।