परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के प्रभारी संचालक ने दिए व्यवस्था के निर्देश। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन-2025 परीक्षाएं सोमवार, 17 मार्च 2025 से शुरू हो रही हैं। 4 जिलों में 122 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के दौरान छात्रों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश विश्वविद्यालय परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के प्रभारी संचालक डॉ. संजय कविश्वर ने दिए हैं। ग्रीष्मकालीन परीक्षा को लेकर परीक्षा भवन के मूल्यांकन कक्ष में 10 मार्च को प्राचार्य और केंद्र प्रमुखों की समन्वय बैठक हुई।
बैठक में डॉ. कविश्वर ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को पूरी तरह तैयार रहना होगा। बैठक में उप-कुलसचिव डॉ. नवीन मुंगले, डॉ. मोतीराम तड़स, सहायक कुलसचिव नितीन कड़बे, उमेश लोही सहित कई अधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे। बैठक में प्राचार्यों और केंद्र प्रमुखों ने भी अपनी समस्याएं रखीं, जिनका समाधान परीक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया।
ने बताया कि शीतकालीन-2024 परीक्षाएं पूरी तरह संपन्न हो चुकी हैं और गैर-व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी से पहले घोषित किए गए हैं। ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक पूरी होने की उम्मीद है। इस दौरान एक हजार से अधिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दी कि विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को नए लैपटॉप और फोटोकॉपियर मशीन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा गर्मी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, पंखे, कूलर जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी स्थायी रूप से उपलब्ध रखी जाएगी।