Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest Hindi News
X
  • देश
  • महाराष्ट्र
  • विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • नवभारत विशेष
  • वायरल
  • धर्म
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • करियर
  • टेक्नॉलजी
  • यूटिलिटी न्यूज़
  • फैक्ट चेक
  • हेल्थ
  • ऑटोमोबाइल
  • वीडियो

  • वेब स्टोरीज
  • फोटो
  • होम
  • विडियो
  • फटाफट खबरें

धनतेरस पर नागपुर बना जाम का शहर, ट्रैफिक विभाग का फोकस ‘चालान’, घंटों बाजार में फंसे लोग

Nagpur धनतेरस के दिन बाजार में भीड़ उमड़ेगी। लोग खरीदी के लिए बाहर आएंगे। यह सभी को मालूम था। व्यापारी-ग्राहक सभी अपनी-अपनी प्लानिंग के साथ तैयार थे। बस एक ट्रैफिक विभाग के पास कोई प्लानिंग नहीं दिखी।

  • By प्रिया जैस
Updated On: Oct 19, 2025 | 10:58 AM

नागपुर ट्रैफिक (सौजन्य-नवभारत)

Follow Us
Close
Follow Us:

Nagpur Traffic Jam: नागपुर में धनतेरस के दिन कम से कम शहर के प्रमुख मार्गों को लेकर वहीं चालान वाले युग में ही ट्रैफिक विभाग जी रहा था। कहां चालान काटना, कहां बैरिकेड लगाना और ट्रैफिक को कहां से छोड़ना, इस पर किसी प्रकार का मंथन नहीं किया गया। नतीजा यह हुआ कि लोग घंटों तक इस गली से उस गली का चक्कर काटने को विवश हो गए। दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में रह गए लेकिन कहीं पर भी पुलिस नहीं दिखी।

दुकान के आगे ठेले, ठेले के आगे दुकान

इतवारी, महल, धरमपेठ, जरीपटका, सदर की हालत में सुधार देखने को नहीं मिला। इसका कारण यह था कि दुकान के आगे ठेले लगे थे और ठेले के आगे (सड़क) फुटपाथ दुकान। तीन लेयर में कारोबार हो रहा था। बची हुई जगह वाहनों के लिए थी जिसके कारण हर एक कदम पर जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक विभाग के लोग कहीं नजर नहीं आएं। वाहनों में बैठकर एनाउंसमेंट करते रहे लेकिन जमीन पर उतरे नहीं।

100 मीटर चलने के लिए भी लोग विवश हो गए। इतवारी में सड़कों पर वाहन खड़े कर दिए गए। ठेलों के आगे वाहन खड़े रहे और जाम को न्योता देते रहे परंतु किसी ने कुछ नहीं किया। लोग इस गली से उस गली भटकते रहे परंतु कहीं से भी निकासी के लिए मार्ग नहीं मिल रहा था। स्पष्ट था कि ट्रैफिक विभाग के पास प्लानिंग का अभाव था जो दुकानदारों और ग्राहकों के लिए भारी पड़ गया।

सम्बंधित ख़बरें

ठाणे में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषी को सुनाई 20 साल कारावास की सजा

नागपुर महानगरपालिका चुनाव: बीजेपी ने 10 लाख रुपए का प्रलोभन दिया, कांग्रेस का आरोप

तीसरे चरण में मेट्रो से जुड़ेगा दक्षिण नागपुर, सीएम फडणवीस ने चुनावी सभा में की घोषणा

दूसरे राज्यों की सफल योजनाओं का होगा अध्ययन, राजस्व मंत्री ने की बिदरी के नेतृत्व में समिति गठित

बीच सड़क वाहन खड़ा कर माल की लोडिंग-अनलोडिंग

त्योहार के दिन भी इन मार्गों पर माल वाहक वाहन इतवारी के गली-गली को जाम करते रहे। वाहन बीच में खड़ा कर लोग बिंदास माल की लोडिंग-अनलोडिंग करते रहे जिसके कारण मार्ग घंटों जाम रहा। क्या मजाल की कोई भी इन्हें हटा सके। लोगों के लिए परेशानी उठाने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था।

बैरिकेड ने किया जाम

इतवारी सहित महल, सेंट्रल एवेन्यू में बड़े पैमाने पर बैरिकेडिंग की गई थी। बैरिकेडिंग जी का जंजाल बन गयी। नंगा पुलता को पूरी तरह से घेर लिया गया। इस वजह से लोग भटकने को मजबूर हो गए। जाम से राहत मिलने की जगह लोग परेशान होते दिखाई दिए।

इसी प्रकार धारस्कर रोड स्थित बेहतर नहीं थी क्योंकि यहां पर भी सेंट्रल एवेन्यू पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी जिसके कारण लोग उलझन में फंस रहे थे और वाहन को रिवर्स लेने के चक्कर में जाम कर रहे थे। सेंट्रल एवेन्यू के अधिकांश मार्गों पर छोटे-छोटे चौराहों को बौरिकेडिंग कर दिया गया था। नतीजा ‘जाम’ में वृद्धि देखी गई। हर खुले चौराहे पर यू-टर्न जाम को न्योता देते ही दिखा।

मजा हो गया किरकिरा

आम लोग ट्रैफिक विभाग और पुलिस पर गुस्सा उतारते हुए ही दिखे। घंटों तक जाम में फंसे लोगों ने बदइंतजामी पर भरपूर भड़ास निकाली। हजारों की संख्या में लोग बाजार में थे लेकिन अधिकांश लोगों का मजा जाम किरकिरा गया।

यह भी पढ़ें – धनतेरस पर Nagpur में टूटा रिकॉर्ड! 800 करोड़ का बंपर कारोबार, हर सेक्टर में जमकर हुई खरीदी

न सुधरता है, न कदम बढ़ाते हैं आगे

जब से अजनी चौक से चूना भट्ठी जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है, यह चौक सभी के ‘नियंत्रण’ से बाहर हो गया है। नियंत्रण के अभाव में इस चौक की पहचान ‘जाम चौक’ के रूप में होने लगी है। सुबह हो या दोपहर हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। शाम को यहां से निकल पाना मुश्किल हो जाता है। यहां से निकल जाने के बाद कृपलानी चौक पूरा कसर निकाल लेता है। कुल मिलाकर फ्लाईओवर का मजा इन दोनों चौक पर काफूर हो जाता है। टाइम की बचत भी बेकार हो जाती है।

‘चालान युग’ में परिणाम की उम्मीद बेकार

आम लोगों की यह धारणा बन चुकी है कि ‘चालान युग’ में जी रहे ट्रैफिक विभाग की छवि अब वैसी ही बन चुकी है। शहर में कई ऐसे चौराहें हैं जहां पर 5-5 पुलिस वाले बैठे रहते हैं। मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। चौक जाम रहने पर भी ये ‘मैदान’ में नहीं उतरते लेकिन जब चालान बनाने की बारी आती है तो ये सतर्क हो जाते हैं। इतनी फुर्ती में काम करते हैं जैसे नागरिकों को ‘बड़ी सेवा’ देने जा रहे हैं। जनता से कोई सरोकार नहीं रह गया है। ‘वसूली’ इसका व्यवहार बन चुका है।

Nagpur traffic department lapses dhanteras

Get Latest   Hindi News ,  Maharashtra News ,  Entertainment News ,  Election News ,  Business News ,  Tech ,  Auto ,  Career and  Religion News  only on Navbharatlive.com

Published On: Oct 19, 2025 | 10:58 AM

Topics:  

  • Maharashtra
  • Nagpur
  • Nagpur Police
  • Traffic Jam

Popular Section

  • देश
  • विदेश
  • खेल
  • लाइफ़स्टाइल
  • बिज़नेस
  • वेब स्टोरीज़

States

  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • मध्यप्रदेश
  • दिल्ली NCR
  • बिहार

Maharashtra Cities

  • मुंबई
  • पुणे
  • नागपुर
  • ठाणे
  • नासिक
  • अकोला
  • वर्धा
  • चंद्रपुर

More

  • वायरल
  • करियर
  • ऑटो
  • टेक
  • धर्म
  • वीडियो

Follow Us On

Contact Us About Us Disclaimer Privacy Policy Terms & Conditions Author
Marathi News Epaper Hindi Epaper Marathi RSS Sitemap

© Copyright Navbharatlive 2026 All rights reserved.