एयरलाइंस ने बढ़ाई टिकट की दर (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Nagpur Mumbai Flight Fare: छठ जैसे त्योहार पर भी एयरलाइंस ने यात्रियों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। जिस तरह बाहर से आने के लिए यात्रियों को एयरलाइंस की मनमानी का शिकार होना पड़ा उसी तरह यहां से जाने के लिए भी उन्हें महंगी टिकट खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 26 की तरह 27 अक्टूबर के लिए भी हवाई किराये में काफी अधिक बढ़ोतरी की गई है।
27 को नागपुर से मुंबई का एयर इंडिया के विमान का किराया 23,964 रुपये पर पहुंच चुका है। वहीं इंडिगो का किराया 21,431 रुपये बताया जा रहा है। मुंबई की तरह ही पुणे का किराया 18,000 रुपये से ऊपर चल रहा है। दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को 21,196 रुपये की टिकट खरीदनी पड़ रही है। कंपनियों द्वारा 28 अक्टूबर तक इसी तरह का किराया वसूला जायेगा।
सामान्य दिनों में 5,000 से 6,000 रुपये रहने वाली टिकटों के लिए यात्रियों को अभी 4 गुना से अधिक कीमतें चुकानी पड़ रही है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि एयरलाइंस द्वारा टिकटों की कीमतों को लेकर की जाने वाली मनमानी पर सरकार का बस भी नहीं चलता। सरकार है कि बस त्योहार के पहले दावे ही करती रह जाती है और एयरलाइंस कंपनियां त्योहारों पर अपना जमकर मुनाफा कमा लेती हैं।
यह भी पढ़ें – Alert! चंद्रपुर-मूल मार्ग पर बाघिन का आतंक, बाइक सवार पर किया हमला, मची चीख-पुकार, देखें VIDEO
निजी बस संचालकों की मनमानी फिर शुरू हो गई है। विविध इलाकों में बसों को 2 लाइनों में खड़ा देखा जा सकता है। इससे सड़क संकरी हो जाती है और यातायात बाधित हो जाता है। लापरवाह बस संचालकों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।