प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Fraud Case News: अतिक्रमण में फंसी अपनी जमीन का टीडीआर बिल्डर को दिलवाने के नाम पर नागपुर के एक परिवार के 4 सदस्यों ने 3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। नागपुर की यशोधरानगर पुलिस ने इंदिरा गांधीनगर, बिनाकी मंगलवारी निवासी विशाल प्रेमलाल बाविथले (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
इस मामले में सुरेंद्र श्रावणलाल वर्मा (58), जितेंद्र उर्फ कुंदन श्रावणलाल वर्मा (45), मीराबाई श्रावणलाल वर्मा (82) और ऋषि राजेंद्र वर्मा (34) आरोपी है। पीड़ित विशाल बाविथले लैंड डेवलपर हैं। वर्ष 2021 में परिचित लोगों के जरिए विशाल की पहचान आरोपियों से हुई थी।
आरोपियों ने विशाल के घर जाकर उन्हें बताया कि मौजा बिनाकी के खसरा क्र. 99/01 में उनकी 2.69 हेक्टेयर पुश्तैनी जमीन है। पिछले 50 वर्षों से यहां झोपड़पट्टी बसी है। इसका कोई भी मुआवजा उन्हें नहीं मिला और न ही भविष्य में मिलेगा। इस जमीन के बदले सरकार से मुआवजे के तौर पर मिलने वाला टीडीआर लेना उनके बस की बात नहीं है। आरोपियों ने जमीन पर मिलने वाला टीडीआर विशाल को देने झांसा दिया।
वर्ष 2021 से अब तक आरोपियों ने कब्जापत्र, आपसी समझौता पत्र, विशेष मुख्त्यार पत्र और अलग-अलग करारनामे किए। समय-समय पर आरोपियों ने विशाल से 3 करोड़ रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद वर्मा परिवार ने विशाल से सहयोग करना बंद कर दिया। उन्हें आश्वासन के अनुसार मदद भी नहीं मिली।
यह भी पढ़ें:- सस्ती चीजों के लिए करना होगा इंतजार, GST 2.0 लागू, फिर भी पुराने दामों पर माल बेच रहे दुकानदार
हर बार आरोपी अलग-अलग बहाने बनाते थे, इसीलिए विशाल ने उनसे अपनी रकम वापस मांगी। आरोपियों ने उनके साथ गालीगलौज की। जो बन पाए कर लेने और जान से मारने की धमकी दी। विशाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।