
ड्रोन (सोर्स: सोशल मीडिया)
Nagpur Defence Factory Drone Incident: नागपुर में रक्षा क्षेत्र से जुड़ी संवेदनशील इकाई ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की हवाई पट्टी के ऊपर अज्ञात ड्रोन दिखाई देने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. हर्ष पोद्दार ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में कोंधली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 9 दिसंबर की शाम करीब 7.15 बजे की है। नागपुर-अमरावती रोड पर स्थित ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ की हवाई पट्टी के ऊपर कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने आसमान में एक ड्रोन देखा। अंधेरा होने के कारण ड्रोन के आकार और दिशा का स्पष्ट अनुमान नहीं लगाया जा सका, लेकिन उसमें टिमटिमाती रोशनी दिखाई दी। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को दी, जिसके बाद कोंधली पुलिस को सूचित किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस को तत्काल जांच के आदेश दिए गए। पुलिस दलों ने आसपास के मलकापुर, शिवा और सवांगा गांवों में तलाशी अभियान चलाया। यह भी जांच की गई कि कहीं यह ड्रोन किसी शादी या निजी समारोह के लिए उड़ाया गया हो और गलती से भटककर कंपनी परिसर के ऊपर पहुंच गया हो। हालांकि, दो दिनों तक चली तलाशी और गांवों में पुलिस टीमों की तैनाती के बावजूद ड्रोन या उसके संचालक के बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया ब्यूरो (आईबी) की एक टीम भी जांच में जुट गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ड्रोन उड़ाने के पीछे कोई शरारती तत्व था या इसके तार किसी बड़ी साजिश से जुड़े हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘मैं इसी मशीन से जीती हूं’, EVM पर सुप्रिया सुले ने छोड़ा राहुल गांधी का साथ, विपक्षी खेमे मची हलचल
गौरतलब है कि ‘सोलर इंडस्ट्रीज’ देश की एक प्रमुख रक्षा उत्पाद निर्माता कंपनी है, जो स्वदेशी सशस्त्र ड्रोन (हेक्साकॉप्टर), सैन्य विस्फोटक, रॉकेट एकीकरण प्रणाली, ‘लाइटरिंग मुनिशन्स’, ड्रोन रोधी मिसाइलें, बम और सशस्त्र बलों के लिए अत्याधुनिक युद्धक सामग्री का निर्माण करती है। ‘लाइटरिंग मुनिशन’ ऐसे मानव रहित यान होते हैं जो लक्ष्य की पहचान होते ही उससे टकराकर विस्फोट करते हैं।
रक्षा से जुड़े इस संवेदनशील परिसर के ऊपर ड्रोन की मौजूदगी को गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां फिलहाल सतर्क हैं और इस रहस्यमय ड्रोन के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।






