नागपुर न्यूज
Suraj Goje Shiv Sena Nagpur: महिला के गिरवी गहने हड़पकर धोखाधड़ी करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में हुड़केश्वर पुलिस ने शिवसेना के जिला प्रमुख म्हालगीनगर निवासी सूरज गोजे (42) और उनके पिता मोहन श्यामराव गोजे (65) के खिलाफ धोखाधड़ी, एट्रोसिटी और विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
शिंदे गुट के नेता के खिलाफ मामला दर्ज होने से राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस ने न्यू नरसाला परिसर में रहने वाली 44 वर्षीय महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया। वर्ष 2020 में महिला को अपने बेटे की शिक्षा के लिए 3 लाख रुपये की जरूरत थी। परिचित होने के कारण उसने गोजे से आर्थिक मदद मांगी।
इसके बदले महिला ने 111.5 ग्राम सोने के आभूषण गोजे के पास गिरवी रखे। आरोप है कि मोहन गोजे ने महिला को 2.40 लाख रुपये नकद और बाकी 60,000 रुपये ऑनलाइन दिए। इसके साथ ही ब्याज पर रकम देने का लिखित करारनामा भी किया। दिसंबर 2024 में महिला ने गोजे को 1.90 लाख रुपये वापस कर दिए।
इसके बाद शेष रकम ब्याज सहित लौटाने के लिए महिला के पति ने गोजे से संपर्क कर गिरवी रखे आभूषण वापस मांगे, लेकिन गोजे ने न तो रकम स्वीकार की और न ही आभूषण लौटाए। महिला और उसके पति ने कई बार बकाया रकम देकर आभूषण लौटाने की विनती की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जुलाई माह में गोजे ने महिला के पति को जागनाथ बुधवारी स्थित अपने कार्यालय में बुलाया।
यह भी पढ़ें – Congress और VBA ने किया गठबंधन का ऐलान, बीएमसी चुनाव के लिए हुआ सीटों का बंटवारा
उस समय सूरज गोजे भी कार्यालय में मौजूद थे। आरोप है कि दोनों ने महिला के पति के साथ जातिसूचक गाली-गलौज की और गिरवी रखे आभूषण लौटाने से साफ इनकार कर दिया। खुद को शिवसेना का नेता बताते हुए सूरज ने कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। इससे आहत होकर महिला ने हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सूरज और मोहन गोजे के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।