सफाई कर्मचारी (सौजन्य-सोशल मीडिया)
NMC Contractor Controversy: महानगर पालिका के काम के दौरान कथित प्रशासनिक लापरवाही के चलते पवन चंद्रशेखर वरतकर नामक एक कर्मचारी (हेल्पर) की मृत्यु हो गई है। इस गंभीर मामले की गहन जांच की मांग करते हुए पूर्व पार्षद तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. धर्मपाल मेश्राम ने संबंधित ठेकेदार कंपनी आर्यन पंप्स एंड एनवायरो सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड और नागपुर महानगर पालिका के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज करने की मांग की। मेश्राम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त निकेतन कदम से चर्चा कर गरीब मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
पवन वरतकर आर्यन पंप्स एंड एनवायरो सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। यह कंपनी महानगर पालिका के तहत मलजल वाहिनी (सीवर लाइन) साफ करने का कार्य करती है और साफ किए गए मल की टंकी को शहर क्षेत्र के बाहर खाली करती है। 25 अक्टूबर को पवन वरतकर को उनके सहयोगियों द्वारा शहर क्षेत्र के बाहर वाठोड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा में तरोडी स्थित यश हॉस्पिटल लाया गया था।
हॉस्पिटल प्रशासन ने उन्हें भर्ती तो कर लिया, लेकिन अब वे कह रहे हैं कि हॉस्पिटल में लाने से पहले ही पवन वरतकर की मृत्यु हो चुकी थी। मेश्राम ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में महानगर पालिका प्रशासन, आर्या कंपनी के साथ-साथ हॉस्पिटल प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि यदि हॉस्पिटल प्रशासन यह बता रहा है कि पवन को भर्ती करने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी, तो फिर उसे किसके कहने पर और कैसे भर्ती किया गया? उन्होंने पूरे प्रकरण की सघन जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें – ‘नोट चोरी बंद, अब वोट चोरी भी बंद!’ SIR मामले में सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान
एड. मेश्राम ने महानगर पालिका प्रशासन और ठेकेदार कंपनी आर्यन पंप्स एंड एनवायरो सॉल्यूशंस के बीच कथित मिलीभगत को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या मनपा का आर्या कंपनी के साथ हुए करार में मल की टंकी को शहर क्षेत्र के बाहर खाली करने का उल्लेख किया गया है? मनपा प्रशासन ने किस तरह की शर्तों पर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए और किस अधिकारी ने इसे अधिकृत किया?
कंपनी ने किसके कहने पर शहर की सीमा से बाहर तरोडी में टंकी खाली की? उन्हें महानगर पालिका प्रशासन के किस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है? मेश्राम ने आरोप लगाया कि मनपा और आर्या कंपनी की मिलीभगत से चल रही इस प्रथा में आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।