नागपुर. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश की आंतरिक सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों को हर वर्ष दिये जाने वाले उत्कृष्ट और अति उत्कृष्ट सेवा पदक में वर्ष 2020 के लिए मध्य रेल के तहत नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के 9 अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को यह पुरस्कार दिया जायेगा. इनमें आरपीएफ हेडक्वार्टर में तैनात अशेाक कुमार शर्मा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया जायेगा.
जबकि सेवा पदक के लिए अजनी थाने के एसआई रूपराव पेठे, चंद्रपुर थाने के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कौतिक महाजन, आमला के एपीआई शिवराम सिंह, एएसआई भूषण पी. मराठे, हेड कांस्टेबल कुंदन फुटाने, रमाकांत चौधरी और झुमा इंगले के नाम शामिल हैं.
अति उत्कृष्ट पदक पुरस्कार प्राप्त एपीआई शर्मा द्वारा अपने सेवाकाल में 310 से अधिक मामलों का निपटान किया. वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त एपीआई शिवराम सिंह ने 22 वर्ष की नौकरी में कुल 2,13,26,258 रुपये की अवैध टिकट जब्त की और 53 अवैध टिकट एजेंटों को गिरफ्तार किया.
वहीं हवाला कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 1,93,15,941 रुपये भी जब्त किये. रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 3.25 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की. एएसआई बघेल ने यूपी से 3 मामलों में वांछित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
कुंदन ने सीसीटीवी की मदद से स्टेशन परिसर में चोरियां और विभिन्न अवांछित गतिविधियों को रोकने में सराहनीय भूमिका निभाई. वहीं झुमा इंगले ने कोविड काल के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा तथा सीसीटीवी यूनिट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी प्रकार अन्य पुरस्कृत अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने भी उत्कृष्ट कार्य किया.