प्रजापतिनगर मेट्रो स्टेशन अंडरब्रिज (सौजन्य-नवभारत)
Metro Pillar Danger Nagpur: प्रजापतिनगर मेट्रो स्टेशन के बाजू में निर्मित अंडरब्रिज इन दिनों आम जनता के लिए परेशानी और खतरे का कारण बन गया है। अंडरब्रिज के आसपास वर्षों पुरानी नालियां और पेयजल पाइप लाइन बिछी हुई हैं, जबकि ठीक ऊपर मेट्रो रेलवे स्टेशन की लाइन गुजरती है। मेट्रो ट्रेन की पटरी जिन पिल्लरों पर टिकी हुई है उन्हीं पिल्लरों के आसपास लगातार पानी का रिसाव हो रहा है जो गंभीर चिंता का विषय है।
स्थानीय नागरिकों के अनुसार अंडरब्रिज की दीवारों से दिनभर पानी का रिसाव होता रहता है। रात के समय यह रिसाव और अधिक तेज हो जाता है। अंडरब्रिज के भीतर लगातार पानी बहता रहता है जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है। हैरानी की बात यह है कि बारिश न होने के बावजूद यहां रोजाना पानी जमा रहता है जिससे लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं जन्म ले रहीं हैं।
अंडरब्रिज के समीप ही लाखों लीटर क्षमता की पेयजल टंकी स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी पेयजल पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पानी अंडरब्रिज की दीवारों से बाहर आ रहा है। यदि यह पानी पेयजल है तो यह सरकारी संसाधनों की भारी बर्बादी के साथ-साथ प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करता है।
पानी के साथ रेतीली मिट्टी जमा होने से अंडरब्रिज का पूरा परिसर कीचड़मय हो गया है। सड़क पर फिसलन बनी रहती है जिससे वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ता है। दोपहिया वाहन चालक दूषित पानी से बचने के लिए अचानक कट मारते हैं जिससे टक्कर और फिसलने की घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार वाहन चालक गिरते-गिरते बचते हैं।
सबसे गंभीर पहलू यह है कि पानी का रिसाव मेट्रो रेलवे स्टेशन की पटरी को सहारा देने वाले पिल्लरों के बिल्कुल समीप से हो रहा है। पिल्लरों के आसपास लगातार पानी जमा रहने से जमीन कमजोर हो रही है। यदि यही स्थिति बनी रही तो भविष्य में पिल्लर के धंसने जैसी गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह अंडरब्रिज सूर्यनगर, सुभाननगर, पारडी, नवीननगर और नेताजीनगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इन क्षेत्रों से रोजाना हजारों लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। पूर्व से पश्चिम और दक्षिण दिशा की ओर जाने वाले नागरिकों के लिए यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन मौजूदा हालात में यह मार्ग परेशानी का कारण बन गया है।
मेट्रो स्टेशन के अंडरब्रिज के सामने ऑटो रिक्शा खड़े रहने से यातायात की समस्या और बढ़ गई है। पहले से ही पानी और कीचड़ से जूझ रहे वाहन चालकों को खड़े ऑटो रिक्शा के कारण बार-बार रुकना पड़ता है। इससे जाम की स्थिति बनती है और दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra Weather: विदर्भ में शीतलहर! गोंदिया सबसे ठंडा, नागपुर और अमरावती में भी लुढ़का तापमान
अंडरब्रिज के बाजू से एचबी टाउन से वर्धमाननगर और वाठोड़ा की ओर तथा वर्धमाननगर, वाठोड़ा से एचबी टाउन की ओर जाने वाले मार्ग को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। मार्ग बंद होने के कारण लोगों को मजबूरी में इसी अंडरब्रिज से आना-जाना पड़ता है जिससे यहां यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पानी कहां से आ रहा है, किस स्थान पर पाइप लाइन लीकेज है इसकी जांच के लिए न तो नगर निगम के संबंधित अधिकारी गंभीरता दिखा रहे हैं और न ही मेट्रो प्रशासन। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
नागरिकों की मांग है कि पानी के स्रोत की तत्काल जांच कर लीकेज को दुरुस्त किया जाए, साथ ही अंडरब्रिज के दोनों ओर बने मार्ग को शीघ्र यातायात के लिए खोला जाए और अंडरब्रिज के सामने ऑटो रिक्शा खड़े होने पर रोक लगाई जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।