
नागपुर न्यूज
Nagpur NMC voter awareness campaign 2026: आगामी चुनावों के मद्देनजर लोकतंत्र को मजबूत करने और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए नागपुर महानगरपालिका (NMC) ने कमर कस ली है। मनपा द्वारा ‘स्वीप’ (Systematic Voters Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी से 13 जनवरी तक शहर के विभिन्न हिस्सों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना है।
इस अभियान का औपचारिक आगाज नए साल के पहले दिन, यानी 1 जनवरी को शाम 5:00 बजे प्रसिद्ध फुटाला तालाब पर किया जाएगा। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी यहाँ विशेष ‘सेल्फी पॉइंट’ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत, वैष्णवी बी. और स्वीप प्रमुख डॉ. रंजना लाडे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
आज के डिजिटल युग में युवाओं को जोड़ने के लिए मनपा ने शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर आकर्षक सेल्फी पॉइंट स्थापित किए हैं। नागरिक यहाँ अपनी फोटो खींचकर मनपा के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल @nmc-ngp को टैग कर सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। ये पॉइंट्स निम्नलिखित स्थानों पर बनाए गए हैं:
सिर्फ सेल्फी पॉइंट ही नहीं, बल्कि मनपा ने पूरे पखवाड़े के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है, ताकि मतदान के लिए लोगों को जागरुक किया जा सके…..
5 जनवरी: मनपा मुख्यालय से ‘मतदान अधिकार रथ’ रवाना होगा, जो शहर के सभी 10 जोनों में घूमकर प्रचार करेगा।
7 जनवरी: सुरेश भट सभागार में प्राचार्यों की बैठक होगी, जिसके बाद कॉलेजों में ‘कैंपस कनेक्ट’ प्रोग्राम के जरिए छात्र मतदान की शपथ लेंगे।
10 जनवरी: कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में ‘वॉक विद वोटर’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
11 जनवरी: शहर की सड़कों पर विशाल ‘मतदाता जागरूकता बाइक रैली’ निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें – टाइगर रिजर्व्स हाउसफुल! विदर्भ के जंगलों में 3000 से अधिक सैलानी करेंगे बाघों का दीदार
12 जनवरी: स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाकर एकता और जागरूकता का संदेश दिया जाएगा।
13 जनवरी: मकर संक्रांति के अवसर पर ‘बैलून फेस्टिवल’ होगा, जहाँ आसमान से मतदान करने का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
मनपा प्रशासन ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। सेल्फी पॉइंट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुहिम को जन-आंदोलन बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता वोट डालने से न चूके।






