नामांकन (AI Generated Image)
Valid Candidates Nagpur NMC Poll: मनपा के आम चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के बाद अब स्थिति स्पष्ट होने लगी है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नामांकन के इस चरण में कुल 1,294 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। चुनाव मैदान में उतरे इन उम्मीदवारों में 759 पुरुष और 535 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।
नामांकन पत्रों की जांच के दौरान विभिन्न प्रभागों से प्राप्त आवेदनों में से 80 उम्मीदवारों के नामांकन वैध नहीं पाए गए जिनमें 41 पुरुष और 39 महिलाएं शामिल हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं।
चुनावों में विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आरक्षित सीटों पर भी बड़ी संख्या में दावेदारी पेश की गई है। उदाहरण के लिए प्रभाग-13 में ओपन श्रेणी से सर्वाधिक 16 वैध उम्मीदवार हैं, जबकि प्रभाग 33 में अनुसूचित जाति श्रेणी से 19 उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए इंदिरा चौधरी, प्रदीप शेलार, प्रियेश महाजन, संपत खताले और मलिक वीरानी जैसे अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के आंकड़ों को अंतिम रूप दिया है। फिलहाल किसी भी निर्वाचन अधिकारी के निर्णय के खिलाफ अदालत में मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है। अब सभी की नजरें नामांकन वापसी के अगले चरण पर टिकी हैं जिसके बाद चुनावी मैदान की अंतिम तस्वीर साफ होगी।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव: फडणवीस के गढ़ में ‘अपनों’ की बगावत, भाजपा का टेंशन बढ़ा, कांग्रेस भी ‘पवार पावर’ से परेशान
मनपा के चुनावों के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अब शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे जिसके बाद ही चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों का अंतिम आंकडा उजागर होगा। इस प्रक्रिया के उपरांत निर्दलिय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जा सकेगा। 3 जनवरी 2026 तक उम्मीदवारों की अंतिम स्थिति और उनके चिन्ह पूरी तरह स्पष्ट हो जाएंगे।