नागपुर न्यूज
Nomination Withdrawal Nagpur: मनपा के आम चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बागियों द्वारा चुनावी मैदान में ताल ठोकने के बाद कुछ राजनीतिक दलों के मुख्य नेताओं ने नाराजों को मनाने का सिलसिला शुरू कर दिया। हालांकि फिलहाल इसका असर दिखाई तो नहीं दे रहा है किंतु नाम वापसी के अंतिम दिन के पहले अब अलग-अलग प्रभागों से कुल 12 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया।
मनपा द्वारा जारी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, नामांकन वापस लेने वाले उम्मीदवार विभिन्न जोनों और प्रभागों से संबंधित हैं। इनमें जोन क्रमांक 4, 5, 6, 7, 8 और 10 के प्रत्याशी शामिल हैं। इन 12 उम्मीदवारों के हटने के बाद अब संबंधित प्रभागों में चुनावी मुकाबला और भी रोचक होने की संभावना है क्योंकि अब मुख्य उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार बढ़ गए हैं। निर्वाचन विभाग अब अंतिम रूप से चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों की सूची के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा।
नामांकन वापस लेने वालों में प्रभाग 33-अ से रूपाली संदीप माने, प्रभाग 26-क से भारती नितिन झाडे और सारखे कल्पना गणेश तथा प्रभाग 27-ड से शेख मुजीब शेख मोहम्मद के नाम शामिल हैं। इसी प्रकार प्रभाग 19-ड से फरदीन गनी खान, प्रभाग 22-क से काशीकर अनिता रितेश, प्रभाग 5-ड से परिहार विक्रम सिंह बजरंग सिंह और प्रभाग 20-ड से शाहू गणेश लीलाराम ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है।
यह भी पढ़ें – मनपा चुनाव: फडणवीस के गढ़ में ‘अपनों’ की बगावत, भाजपा का टेंशन बढ़ा, कांग्रेस भी ‘पवार पावर’ से परेशान
रिपोर्ट के अनुसार प्रभाग 24-अ से अर्चना राकेश पाटिल और वानखेड़े अनिता प्रदीप ने अपना नाम वापस लिया, जबकि प्रभाग 9 से निसार अहमद कुरैशी और अमित अशोक बंसोड ने चुनावी मैदान से हटने का निर्णय लिया है।
प्रभाग 33-अ: रूपाली संदीप माने
प्रभाग 26-क: भारती नितिन झाडे, कल्पना गणेश सारखे
प्रभाग 27-ड: शेख मुजीब शेख मोहम्मद
प्रभाग 19-ड: फरदीन गनी खान
प्रभाग 22-क: अनिता रितेश काशीकर
प्रभाग 5-ड: विक्रम सिंह बजरंग सिंह परिहार
प्रभाग 20-ड: गणेश लीलाराम शाहू
प्रभाग 24-अ: अर्चना राकेश पाटिल, अनिता प्रदीप वानखेड़े
प्रभाग 9: निसार अहमद कुरैशी, अमित अशोक बंसोड