
कूलर का खराब होना बन सकता है खतरा।
नागपुर: नागपुर सहित पूरे विदर्भ में दिन-ब-दिन भीषण गर्मी बढ़ती जा रही है। अधिकतम तापमान लगातार बढ़ रहा है। इस बढ़ते तापमान की तपिश को कम करने के लिए घरों और दफ्तरों में कूलर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज करना और कूलर का इस्तेमाल करते समय उचित सावधानी न बरतना आपके घर के कूलर के खराब होने का कारण बन सकता है। पिछले कुछ सालों में कूलर के करंट से कई लोगों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं। महावितरण कंपनी ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित सावधानी बरतने की अपील नागरिकों से की है।
कूलर लगाने से पहले घर की अर्थिंग की जांच अधिकृत ठेकेदार या इलेक्ट्रीशियन से करानी चाहिए। ऐसी घटनाएं गलत अर्थिंग सिस्टम के कारण होती हैं। इसके अलावा बाजार में बिना आईएसआई मार्क वाले ‘लोकल’ कूलर भी उपलब्ध हैं। ऐसे कूलरों से करेंट लगने का भी खतरा रहता है। बिजली का झटका जानलेवा है। लेकिन, अगर पर्याप्त सावधानी बरती जाए तो बिजली के झटके से होने वाली मौत से बचा जा सकता है। घर पर अर्थिंग लीकेज सर्किट ब्रेकर (ईएलसीबी) उपकरण स्थापित करने से जान बचाई जा सकती है। यदि यह उपकरण मौजूद हो तो दुर्घटना के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है और जान बच जाती है। महावितरण ने कूलर का उपयोग करते समय जरूरी बातों का ध्यान रखने का भी आह्वान किया है।






